डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/खोदावंदपुर- महाशिवरात्रि का त्यौहार बुधवार को संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र में परंपरागत हरसोलाष के साथ मनाया गया ।प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं ने प्रातः पवित्र स्नान कर भगवान भोले का जलाभिषेक किया। इस दौरान हर हर महादेव के जयघोष से संपूर्ण शिवालय परिसर गुंजाई मान रहा।

प्रखंड के नव तारकेश्वर नाथ मंदिर मटिहानी पश्चिम, बुढ़वा बाबा शिवालय मेघौल , उगना महादेव चकयदु सहित प्रखंड के मुसहरी, खुदाबंदपुर, बाड़ा ,फफौत पुल घाट ,नारायणपुर , चलकी , योगीडीह ,सागी के विभिन्न शिव पार्वती मंदिरों में भारी तादाद में स्त्री पुरुष श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर पर जलाभिषेक कर मां पार्वती का पूजा अर्चना किया ।महिलाओं ने इस दौरान महाशिवरात्रि का उपवास व्रत रखा और पूजा अर्चना कर रात्रि समय शिव पार्वती भजन संध्या में अपने अखंड सुहाग के लिए उमा महादेव की पूजा अर्चना किया ।
शिव बारात की झांकी में उन्होंने विवाह गीत हम ना बियाहब एहन उमति वर जौ गोरा रहती कुमारी। गे माई के मंगल गीतों से वातावरण लगनमय हो गया ।जगह-जगह आकर्षक रूप से शिव विवाह की झांकी भी विभिन्न शिवालय समिति के द्वारा आयोजित किया गया। मुख्य रूप से मुसहरी, बरियारपुर ,और चलकी में इस अवसर पर शिव बारात का भव्य शोभायात्रा निकाला गया। बारात में बड़ी तादाद में श्रद्धालुगण शामिल थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट