बेगूसराय में बैंखौफ अपराधियों ने शहर के पोखरिया मोहल्ले में एक किसान को गोली मारकर किया घायल

DNB Bharat Desk

घायल किस की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया मोहल्ले स्थित है वार्ड नंबर 39 के रहने वाले स्वर्गीय शिवनंदन सिंह का पुत्र राम निरंजन प्रसाद सिंह के रूप में की गई है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में बैंखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर बैखौफ अपराधियों ने शाम ढलते ही बड़ी घटना को जाम दिया है। जहां बैंखौफ अपराधियों ने शहर के पोखरिया मोहल्ले में एक किसान को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में किसान को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

बेगूसराय में बैंखौफ अपराधियों ने शहर के पोखरिया मोहल्ले में एक किसान को गोली मारकर किया घायल 2घटना नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया मोहल्ले स्थित वार्ड नंबर 39 की है। घायल किस की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया मोहल्ले स्थित है वार्ड नंबर 39 के रहने वाले स्वर्गीय शिवनंदन सिंह का पुत्र राम निरंजन प्रसाद सिंह के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि राम निरंजन प्रसाद सिंह अपने घर से चाय पीने के लिए चौक पर आए थे। चाय पीकर वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में ही दो की संख्या में अपराधी आए और जबरन घेर लिया और मारपीट शुरू कर दिया और रंगदारी मांगने लगा।

बेगूसराय में बैंखौफ अपराधियों ने शहर के पोखरिया मोहल्ले में एक किसान को गोली मारकर किया घायल 3जब मारपीट का विरोध राम निरंजन प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया तो इसी से नाराज होकर अपराधियों ने उसे गोली मार दी। गोली चलते ही उसे जगह भगदड़ जैसा स्थिति उत्पन्न हो गया। लोग इधर-उधर अपना जान बचाकर भागने लगे। घायल अवस्था में उसे जगह से उठाकर राम निरंजन प्रसाद सिंह को इलाज के लिए की निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि जबरन घर लिया और रंगदारी मांगने लगा नहीं देने पर बीज सड़क पर गोली मार दी।

वहीं इस गोलीबारी की घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को लगी।मौके पर नगर थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट

Share This Article