बखरी में शार्ट सर्किट से लगी आग में तीन घर जलकर खाक, एक बच्चे की जिंदा जलकर मौत

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के बखरी थानाक्षेत्र अंतर्गत उदयपुर गांव की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में एक बार फिर आग ने तबाही मचाई है। जहां भीषण आग लगने से 3 घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया है वहीं इस अगलगी की घटना में एक जिंदा बच्चे की जलकर मौत हो गई। इस घटना के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न रहा हो। और लोग इधर-उधर जान बचाकर भागते देखे गये।

- Sponsored Ads-

बखरी में शार्ट सर्किट से लगी आग में तीन घर जलकर खाक, एक बच्चे की जिंदा जलकर मौत 2

इसी क्रम में बच्चा अपनी जान बचाने के लिए चौकी की नीचे छिप गया। लेकिन जान नहीं बच पाया और जिंदा उस आग में जलकर उसकी मौत हो गई। घटना बखरी थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण एक घर में भीषण आग लग गई। और देखते ही देखते आग ने दो घरों को अपने चपेट में ले लिया।

वहीं आग लगते ही लोग अपना-अपना जान बचाकर घर से निकले। लेकिन मासूम बच्चे का किसी को ख्याल नहीं रहा और एक बच्चे अपनी जान बचाने के लिए चौकी की नीचे छिप गया लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई और इस अगलगी में जिंदा जलकर बच्चे की मौत हो गई। फिलहाल इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया।

वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल कर्मी टीम को दी मौके पर दमकल कर्मी की टीम पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि इस अगलगी की घटना में लाखों का सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया। वहीं इस घटना के बाद पीड़ित परिवारों में हाहाकार मचा हुआ है। साथ ही बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल इस घटना के बाद बखरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article