जल संचय में जनभागीदारी जरूरी-निदेशक राजा राम महतो
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जल संरक्षण को लेकर आइडिया प्रेप स्कूल तारा बारियारपुर पूर्वी की ओर से एक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक राजा राम महतो ने बताया कि उन्होंने कहा कि जल संचयन केवल एक तकनीकी प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह एक सामाजिक आंदोलन है।
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिला अधिकारी के आदेशानुसार विघालय 11 जनवरी तक बंद है। इस शीतकालीन छुट्टियों में भी बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि नल जल के पानी का दुरुपयोग ना करें।
साथ ही उन्होंने शीतकालीन छुट्टी की सदुपयोग करने का कई गुर बताए। मौके पर शिक्षक मनोज कुमार, प्रेम लाल कुमार, अमन कुमार, रघुवीर कुमार, ममता कुमारी, रंजना कुमारी, संजना कुमारी, पूनम कुमारी, अनिला कुमारी ख़ुशी कुमारी, मनीषा कुमारी, नीतू कुमारी सहित बच्चे एवं सैकड़ो अभिभावक मौजूद रहे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट