डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा के मानपुर थाना पुलिस ने टॉप टेन वांछित अपराधी पिता- पुत्र को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश अलैदिया निवासी स्वर्गीय रामबहाल सिंह का पुत्र संजय सिंह और सुशांत सिंह शामिल हैं। दोनों रिश्ते में पिता पुत्र हैं। इसी प्रकार नूरसराय थाना पुलिस ने प्रह्लाद नगर गांव से कुख्यात अपराधी चौथी चौहान के पुत्र भरत चौहान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस, पांच खोखा और 53 पुड़िया ब्राउन शुगर को बरामद किया है।

सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरुवार की शाम भरत चौहान गोसाई बीघा गांव के खंधा में अपने साथियों के साथ किसी अपराध की योजना बना रहा है। इसी सूचना पर पुलिस घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार किया। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसके अन्य साथी भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार भारत चौहान के ऊपर कई अपराधी की मामले दर्ज हैं।
नालंदा से ऋषिकेश