Header ads

डीएवी बरौनी एनएच 28 के बच्चे सीखेंगे शास्त्रीय संगीत एवं वाद्य यंत्र बजाने के गुर-सुमंत घोष

DNB BHARAT DESK

शास्त्रीय संगीत एवं वाद्य यंत्र बजाने का कार्यशाला का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय निदेशक के के सिन्हा, मैनेजर नीरज कुमार सिंह,विद्यालय  प्रधान  सुमंत घोष के द्वारा विधिवत कार्यशाला का उद्घाटन किया गया।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखंड के एनएच 28 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल व डीएवी कॉलेज प्रबंधनकारिणी समिति दिल्ली के कोषाध्यक्ष एवं विद्यालय के अध्यक्ष नानकचन्द जी के मार्गदर्शन में विद्यालय की संगीत शिक्षिका सुप्रिया कुमारी एवं तबला वादक कृष्ण मोहन ठाकुर  के नेतृत्व में शास्त्रीय संगीत एवं वाद्य यंत्र बजाने का कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।

डीएवी बरौनी एनएच 28 के बच्चे सीखेंगे शास्त्रीय संगीत एवं वाद्य यंत्र बजाने के गुर-सुमंत घोष 2इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय निदेशक के के सिन्हा, मैनेजर नीरज कुमार सिंह, विद्यालय  प्रधान  सुमंत घोष के द्वारा विधिवत कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। वायलिन, पियानो, गिटार वादक राजू दास,बांसुरी वादक सूरज कुमार, एवं ऑक्टोपैड, नाल,तबला एवं लोक वाद्य यंत्र वादक कुणाल कुमार को विद्यालय के प्राचार्य द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

डीएवी बरौनी एनएच 28 के बच्चे सीखेंगे शास्त्रीय संगीत एवं वाद्य यंत्र बजाने के गुर-सुमंत घोष 3वहीं इस अवसर पर विद्यालय प्रधान सुमंत घोष ने कहा कि अब बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ शास्त्रीय संगीत एवं वाद्य यंत्रों को बजाने का भी गुर सीखेंगे। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जीवन में संगीत का महत्वपूर्ण स्थान है। वहीं संगीत शिक्षकों के द्वारा विभिन्न म्यूजिकल वाद्य यंत्रों के धुनों पर बच्चे झूम उठे।

- Advertisement -
Header ads

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नम्रता सिन्हा, सुप्रिया भारती चंदन कुमार, विमलेश कुमार, साग्निक उपाध्याय, हेमंत कुमार मिश्रा, डॉ अजय कुमार के अलावे विद्यालय के अन्य शिक्षक मौजूद थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article