डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/17 फरवरी से प्रारंभ होने वाले वार्षिक माध्यमिक (सैंद्धातिक) परीक्षा-2025 के कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन के मद्देनजर बेगूसराय प्रखंड के सामने प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी भवन, कंकौल, बेगूसराय में संयुक्त ब्रिफींग/बैठक आहुत की गयी। ब्रीफिंग में अपर समाहर्ता बेगूसराय, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा बेगूसराय , अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय सदर , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेगूसराय सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, के साथ प्रतिनियुक्त सभी सुपर जोनल दंडाधिकारी/सभी सुपर जोनल पुलिस दंडाधिकारी, सभी जोनल दंडाधिकारी/सभी जोनल पुलिस दंडाधिकारी, स्थिर दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता बेगूसराय द्वारा कहा गया की परीक्षार्थियों के भविष्य के हित में यह आवश्यक है कि परीक्षा स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त तरीके से संपन्न हो। ऐसी स्थिति में परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा संचालित होने वाली वार्षिक माध्यमिक (सैंद्धातिक) परीक्षा-2025 जिले के 38 परीक्षा केंद्रों पर दिनांक 17.02.2025 से प्रारंभ होकर 25.02.2025 तक दो पालियो में संपन्न होगी। प्रथम पाली 9ः30 पूर्वाहन से 12ः45 बजे अपराहन तक तथा द्वितीय पाली 2ः00 बजे अपराहन से 05ः15 अपराह्न तक चलेगी। वार्षिक माध्यमिक (सैंद्धातिक) परीक्षा-2025 के सफल संचालन हेतु निम्न महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, बिहार, पटना से प्राप्त निर्देशानुसार, वार्षिक माध्यमिक (सैंद्धातिक) परीक्षा-2025 में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा पहन कर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करना वर्जित होगा। तद्नुसार, परीक्षार्थी जूता-मोजा की जगह चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे।
परीक्षार्थियों को प्रथम पाली में परीक्षा प्रारंभ होने के समय (पूर्वाहन 09ः30 बजे) से 30 मिनट पूर्व अर्थात 09ः00 बजे एवं द्वितीय पाली के परीक्षा प्रारंभ होने के समय (अपराह्न 02ः00 बजे) से 30 मिनट पूर्व अर्थात अपराह्न 01ः30 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। दोनों पालियों के लिए निर्धारित समय के बाद अर्थात विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।परीक्षा केंद्र के परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा मोबाईल, ब्लू-टूथ, पेजर आदि रखने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थियों के किसी भी प्रकार के कदाचार में संलिप्त पाए जाने पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 के सुसंगत प्रावधान के अंतर्गत उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
यदि किसी छात्र का प्रवेश-पत्र गुम हो गया या भूल से घर पर छूट गया हो तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैन्ड फोटो से उसकी पहचान कर और रौलशीट से सत्यापन कर परीक्षा में बैठने की औपबंधिक अनुमति दी जाएगी। परीक्षा केंद्र परिसर में परीक्षा अवधि में मीडियाकर्मियों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित होगा।
परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक मोबाईल फोन लेकर नहीं जाएंगे, इसका अनुपालन दृढ़ता से सुनिश्चित किया जाने हेतु भी निदेशित किया गया।
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 की भाँति वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में भी परीक्षा कक्ष/हाॅल में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो (02) परीक्षार्थी ही बैठेगें, ऐसी व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करवाने हेतु निदेशित किया गया। सभी गश्ती दंढाधिकारी परीक्षा पाली की पूरी अवधि में लगातार भ्रमणशील रहकर यह सुनिश्चित करने हेतु कहा गया की संबधित परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 गज के व्यासार्द्ध में कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत नहीं रहें। गश्ती दंडाधिकारी का यह भी दायित्व होगा कि वे परीक्षा केंद्रों के आसपास मोबाईल दुकानों, फोटो कॉपी की दुकानों परीक्षा अवधि तक बंद करवा देंगे।परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन करने, आवश्यक सूचना देने हेतु पब्लिक अड्रेस सिस्टम का अधिषाठापन करने, पुरूष एवं महिला परीक्षार्थियों के फ्रिस्किंग के लिए समुचित प्रबंध करने आदि के संबध में संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।
इसी क्रम में अपर समाहत्र्ता द्वारा परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपने-अपने उत्तरदायित्वों के शत-प्रतिशत निर्वहन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। दंडाधिकारी अपने साथ संबंद्ध परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में यह भी सुनिश्चित करेंगे कि केंद्राधीक्षक एवं परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन समिति के निदेशों के आलोक में सख्ती से करे। उन्होंने परीक्षा के दिन सभी संबंधित पदाधिकारियों, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष आदि को क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करवाने का निदेश दिया गया। ब्रीफिंग के क्रम में अपर समाहत्र्ता के द्वारा कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन में पुलिस प्रशासन की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान अपने उत्तरदायित्वों को शत-प्रतिशत निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था के सुचारू रखने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिया तथा सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को ससमय अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। इसी क्रम में उन्होंने परीक्षा केंद्रों के आसपास वाहन प्रबंधन के लिए भी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया।वार्षिक माध्यमिक (सैंद्धातिक) परीक्षा-2025 के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन, बेगूसराय के उपरी तल पर की गई है जिसका दूरभाष संख्या 06243-222835 है। एवं जिसके वरीय प्रभार में अरूण कुमार यादव, ए0सी0ई0ओ0 जिला परिषद, बेगूसराय (मो0-7903251169) बेगूसराय की प्रतिनियुक्त की गई है।
डीएनबी भारत डेस्क