दिनकर की रचनाएं लगातार हम लोगों को प्रेरित करते आ रही है-रोशन कुशवाहा

DNB BHARAT DESK

डीएम ने कहा बेगूसराय जिला के लिए गौरव की बात है कि दिनकर जी का जन्म सिमरिया में हुआ।

डीएनबी भारत डेस्क

राष्ट्रीय कवि दिनकर की रचनाएं लगातार हम लोगों को प्रेरित करते आ रही है। चाहे आजादी की लड़ाई हो या फिर नव भारत के निर्माण में। उन्होंने कहा दिनकर जी ने अपनी कविताओं व नाटक के माध्यम से साहित्य व आम लोगों को संदेश दिया। डीएम ने कहा बेगूसराय जिला के लिए गौरव की बात है कि दिनकर जी का जन्म सिमरिया में हुआ। उनकी ख्याति को और आगे बढ़ाएं। इस धरोहर को सदा संभाल कर रखना है।

- Sponsored Ads-

उक्त बातें जीरोमाइल गोल्मबर स्थित दिनकर जी की आदमकद प्रतिमा पर राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर के 115वीं जयंती के अवसर पर माल्यार्पण करते हुए जिला पदाधिकारी बेगूसराय रोशन कुशवाहा ने व्यक्त किया।इस अवसर पर उन्होंने जिला वासियों को शुभकामनाएं भी दिया। वहीं एसपी योगेन्द्र कुमार ने कहा कि दिनकर की कविता व रचनाओं आजादी के पहले और बाद भी युवाओं में जोश भरने का काम किया।

दिनकर की रचनाएं लगातार हम लोगों को प्रेरित करते आ रही है-रोशन कुशवाहा 2आजादी की लड़ाई में उनकी कविता महत्वपूर्ण योगदान दिया। तभी उनकी कविताएं आज भी प्रासंगिक हैं।देश के युवाओं के लिए उनकी कविता धरोहर है। वही बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर के झा ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी दिनकर जयंती के अवसर पर रिफाइनरी टाउनशीप स्थित गेस्ट हाउस का नाम दिनकर गेस्ट हाउस रखते हुए दिनकर के प्रति श्रद्धांजलि दी है।

वही डीएम रोशन कुशवाहा के आग्रह पर आदमकद प्रतिमा पर नवनिर्मित शेड निर्माण करवाकर श्रद्धांजलि दी है। इस अवसर पर तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, बरौनी डेयरी के प्रबंध निदेशक सुनील रंजन मिश्रा, हर्ल बरौनी के हेड अशोक बंसल, डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर, राजस्व पदाधिकारी शशि कुमार, ओएसडी अनीस कुमार, बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, सीओ सुजीत सुमन, पंचायत राज पदाधिकारी रिमझिम गुड़िया, बरौनी इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, जीरोमाइल ओपी प्रभारी चंदन कुमार, चकिया ओपी दिवाकर प्रसाद सिंह,बरौनी रिफाइनरी जीएम पी के नाथ,सीजीएम एचआर प्रशांत राउत, जीएम मेन्टनेस सुधांशु कुमार, चीफ मैनेजर सीएसआर नीरज कुमार, असिस्टेंट मैनेजर ईएसआई राकेश कुमार, मार्केटिंग डिविजनल आफिस हेड श्रीचन्द्र त्रिपाठी, डीओ आरएस विशाल कुमार आलोक, आरएस डीओ सिनियर विभाष कुमार, रिटेल्स सेल्फ चीफ मोहित मिश्रा, प्रो अमरेश कुमार शांडिल्य, उप मेयर नगर निगम अनिता देवी, नप पार्षद डा सगुफ्ता,दिलिप सिन्हा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इसके बाद पदाधिकारियों का जत्था दिनकर जी के पैतृक गांव सिमरिया पंचायत भवन स्थित दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद दिनकर जी के आवास पर पहुंचकर माल्यार्पण किया। साथ ही दिनकर जी के पुत्र केदारनाथ सिंह के निधन उपरांत उनको दो मिनट रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर सिमरिया पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि गोपाल कुमार,दिनकर स्मृति विकास समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा,दिनकर पुस्तकालय अध्यक्ष विशंभर सिंह,सचिव संजीव फिरोज,रामनाथ सिंह,लक्ष्मण देव कुमार,राजेश कुमार,संजीत कुमार,प्रवीण प्रियदर्शी,विनोद बिहारी,अमरदीप कुमार सुमन,राजेंद्र सिंह,शत्रुघ्न राय सहित अन्य मौजूद थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article