दुग्ध समिति मतदान के बाद मतगणना का कार्य शांति पूर्वक सम्पन्न,अध्यक्ष पद के सत्यदेव राय,रामभजन सिंह व रामकृपाल महतो विजयी

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बरौनी डेयरी से संबद्ध रघुनंदनपुर,मोख्तियारपुर व हरिचक दुग्ध समिति के अध्यक्ष पद हेतु हुए मतदान के बाद मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

- Sponsored Ads-

दुग्ध समिति मतदान के बाद मतगणना का कार्य शांति पूर्वक सम्पन्न,अध्यक्ष पद के सत्यदेव राय,रामभजन सिंह व रामकृपाल महतो विजयी 2जिसमें रघुनंदनपुर दुग्ध समिति से अध्यक्ष पद हेतु सत्यदेव राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवनाथ चौधरी को नौ मतों से पराजित किया।

दुग्ध समिति मतदान के बाद मतगणना का कार्य शांति पूर्वक सम्पन्न,अध्यक्ष पद के सत्यदेव राय,रामभजन सिंह व रामकृपाल महतो विजयी 3वहीं मोख्तियारपुर दुग्ध समिति से बरौनी डेयरी के अध्यक्ष रह चुके रामभजन सिंह ने 40 मतों से जीत दर्ज किया। वहीं हरिचक दुग्ध समिति से रामकृपाल महतों ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 40 मतों से पराजित कर पुणः अपना अध्यक्ष पद को बरकार रखने में सफलता प्राप्त किया।

दुग्ध समिति मतदान के बाद मतगणना का कार्य शांति पूर्वक सम्पन्न,अध्यक्ष पद के सत्यदेव राय,रामभजन सिंह व रामकृपाल महतो विजयी 4इस दौरान जीते हुए सभी प्रत्याशियों के समर्थकों में उत्साह देखने को मिला।शुक्रवार को देर रात तक प्रखंड मुख्यालय में गहमा गहमी का माहौल रहा।

इस दौरान काजीरसलपुर मुखिया महंत प्रणव भारती ने कहा कि सत्यदेव राय की जीत रघुनंदनपुर के किसानों की जीत है। वे किसान हित के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट

Share This Article