Header ads

गंगा किनारे नप बीहट वार्ड पार्षद की हुई बैठक

DNB Bharat

सभी वार्ड पार्षद अपनी मांगों को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को देंगें पत्र

डीएनबी भारत डेस्क 

सिमरिया धाम स्थित पुस्तकालय परिसर में वार्ड संख्या 35 वार्ड पार्षद खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में नगर परिषद बीहट क्षेत्र के विकास को लेकर नवगठित वार्ड पार्षद संघ के बैनर तले एक बैठक आयोजित किया गया।

गंगा किनारे नप बीहट वार्ड पार्षद की हुई बैठक 2

वार्ड पार्षद संघ के अध्यक्ष पीताम्बर मिश्र ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाकात के दौरान कहा गया था कि नल जल योजना को लेकर सभी वार्ड में कार्यालय कर्मी के द्वारा जांच कराया जा रहा है। वहीं वार्ड पार्षद सह पूर्व मुख्य पार्षद राजेश कुमार टूना ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी ने बताए थे कि सभी वार्डों में पोल लाइट का सर्वे किया गया है।सभी वार्ड कम्पाइल करके आगे का कार्य किया जाएगा।

- Advertisement -
Header ads

गंगा किनारे नप बीहट वार्ड पार्षद की हुई बैठक 3

सर्वप्रथम नप बीहट क्षेत्र में बंद पड़े 26 हाईमास्ट लाइट को जलाया जाएगा। उसके बाद सभी वार्ड में राशि की उपलब्धता पर पोल लाइट लगाने का काम किया जाएगा। बैठक में सभी वार्ड पार्षदों ने बोर्ड की बैठक नियमित नहीं होने को लेकर काफी आक्रोशित दिखें। जिसके बाद सभी वार्ड पार्षदों ने कहा कि हम सभी वार्ड पार्षद अविलंब पत्र लिखकर बैठक आयोजित करने को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र दिया जाएगा।

ताकि नियमित बोर्ड की बैठक आयोजित की जा सकें। मौके पर वार्ड पार्षद दीपक कुमार मिश्रा, मनोज कुमार सिंह, राजाराम पासवान, चन्द्रचूड साह, नीलम देवी, राजेश कुमार, वार्ड प्रतिनिधि गौतम कुमार, नारायण सिंह, दीपक कुमार सिंह, दिलिप कुमार, शंभू कुमार सिंह, मिन्टु कुमार सिंह, गोपीनाथ साह, मुरारी कुमार, सरोज कुमार, अंगद कुमार, अनिल कुमार शर्मा, मो सरफराज सहित अन्य मौजूद थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

TAGGED:
Share This Article