खोदाबंदपुर में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन
डीएनबी भारत डेस्क
![](https://dnbbharat.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250201-WA0179.jpg)
खोदाबंदपुर। हीट एंड रन मामले में जनप्रतिनिधि गण यदि पीड़ित पक्ष को थोड़ा सहयोग करें तो आसानी पूर्वक उन्हें सरकार द्वारा प्रदत्त मुआवजा की राशि प्राप्त हो सकता है ।उक्त बातें बुधवार को खोदाबंदपुर थाना में आयोजित सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा ।उन्होंने बताया कि एक, चार, 2022 से सड़क हादसे में मृत व्यक्ति के आश्रितों को दो लाख और घायल को 50000 सरकार द्वारा सहायता राशि प्रदान किया जाता है।
किसी अज्ञात वाहन से दुर्घटनाग्रस्त होकर मौत होता है अथवा जख्मी होता है तो भी ।यदि किसी ज्ञात वाहन से दुर्घटना होकर मौत या जख्मी होता है तो उस मामले का निराकरण प्राधिकार करती है। जिसका न्यायालय भागलपुर में है। उस केस में ट्रायल होता है और अधिकतम 5 लाख मुआवजा का प्रावधान है। इसके लिए पीड़ित पक्ष को मुकदमा में जाना होता है। दोनों ही स्थिति में कुछ आवश्यक कागजात हैं ,जैसे मृत के एवं उनके आश्रित का आधार कार्ड, आश्रित का बैंक अकाउंट ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट ,प्राथमिक की कॉपी, मोबाइल नंबर ,फोटो यह सब आवश्यक होता है।
अधिकतर मामलों में देखा जाता है आवश्यक कागजात उपलब्ध नहीं रहने के कारण उनका मामला लंबित रहता है। आज भी खुदाबांदपुर थाना क्षेत्र में 14 ऐसे मामले हैं जो थाना स्तर पर लंबित हैं ।उन्होंने जनप्रतिनिधियों से पिड़ित पक्ष को इस मामले में सहयोग करने को कहा ताकि शीघ्र ही हिट एंड रन एवं गैर हिट एवं रन मामले में पीड़ित पक्ष को मुआवजा राशि उपलब्ध कराया जा सके । ,4 ,2022 से पूर्व का जो मामला है उसमें आपदा विभाग से चार लाख रुपया अनुग्रह राशि प्रदान किया जाता है। उसमें भी यदि कोई पीड़ित है जिसे मुआवजा नहीं मिला है तो वह हमारे कार्यालय में हमसे मिले जो इसका प्रावधान है उसके अनुसार आवेदन करने पर उनके मामले का भी निस्तारण कर किया जा सकता है।
इस मौके पर डीटीओ ने जन प्रतिनिधियों से भी दुर्घटना काम करने के लिए सुझाव देने को कहा। तत्पश्चात जन प्रीनिधियों ने बेगूसराय रोसरा मुख्य पथ एस एच 55 पर डिवाइडर का निर्माण, मेघौल धर्मगाछी से सागी जीरो माइल तथा तारा चौक से नरहन पुल तक, सड़क के दोनों और अतिक्रमण को खाली कराने ,सड़क किनारे स्थित स्कूल के पास ब्रेकर ट्रॉली लगवाने का आग्रह किया। इस मामले पर जिलाधिकारी से वार्ता कर समस्या के समाधान का डीटीओ नेआश्वासन दिया।
बैठक में प्रमुख संजू देवी ,मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, उमा कुमार चौधरी मोहम्मद इरशाद,उप प्रमुख नरेश पासवान, पूर्वमुखिया टिंकू राय, अनिल कुमार, राम पदारथ महतो, सरपंच दिलदार हुसैन ,राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सैफी, माले नेता अवधेश कुमार, सरपंच नवीन कुमार यादव, सरपंच भोला पासवान, वीडियो नवनीत नमन सीओ प्रीति कुमारी एस आई अंजलि भारद्वाज सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट