बेगूसराय में भाई ने भाई को चाकू से गोदा, गंभीर हालत में पटना रेफर

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में मामूली बात को लेकर चचेरे भाई ने ही एक युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया गया लेकिन मरीज की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पटना के लिए रेफर कर दिया। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भाई रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज के समीप की है।

- Sponsored Ads-

घायल की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी अवधेश कुमार के पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बीती शाम दोनों भाई एक साथ चाऊमीन खाने के लिए महिला कॉलेज के समीप पहुंचे थे और चाउमिन एवं पानीपुरी खाने के बाद पैसे देने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और इसी विवाद की वजह से अंकित कुमार ने रोहित कुमार को चाकू से गोद गोदकर घायल कर दिया।

फिलहाल घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है लेकिन मिली जानकारी के अनुसार चाऊमीन खाने के बीच हुए विवाद की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है।

बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)

Share This Article