डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर पंचायत के मुखिया राजकुमारी देवी के घर पर अज्ञात अपराधियों द्वारा गाली गलौज व गोली फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना सोमवार की देर शाम लगभग आठ बजे की है। इस संबंध में मुखिया पति उपेंद्र सहनी ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि जब सोमवार की संध्या घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे,
तभी एक नकाबपोश अपराधी दरवाजे पर बहियार की तरफ से आया और जान मारने की नीयत से गाली गलौज करते हुए गोली फायरिंग करने लगा।मैं भयभीत होकर अपनी जान बचाने के लिए घर के भीतर भाग गया।मेरे द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों को आते देख अपराधी गोली चलाते हुए फरार हो गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंदन कुमार सदल घटनास्थल पर पहुंच कर मुखिया के स्वजन से घटना के संबंध में जानकारी ली।
थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की जा रही है। मुखिया पति के द्वारा 8 एमएम का दो जिन्दा कारतूस,8 एमएम का दो खोखा तथा कारतूस का एक अग्रभाग पुलिस को सूपुर्द किया है। उपेन्द्र सहनी ने बताया कि अपराधी कूल चार फायरिंग की है। उन्होंने बताया कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। पंचायत के लोगों को भी हमसे कभी कोई शिकायत नहीं रहा है।
थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 393/24 दर्ज कर ली गई है तथा मुखिया पति द्वारा सुपुर्द किए गए खोखा और जिन्दा कारतूस जब्त कर ली गई है। जांच की जा रही है। अपराधियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की जायेगी। घटना के बाद से मुखिया से परिवार दहशत में हैं।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट