नालंदा जिले में मवेशी चराने के दौरान मिट्टी धसने से दो लोगो की दबकर मौत,एक की हालत नाजुक

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले के दीपनगर थाना इलाके के नदिऔना गांव में गुरुवार की शाम पंचाने नदी मवेशी चरा रहे चार मजदूर बालू से दब गए। जिसमें चाचा-भतीजा की मौत हो गई, जबकि, दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे जिसमे से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

- Sponsored Ads-

मृतकों में स्व. नेपाली मांझी का 35 वर्षीय पुत्र शुगन मांझी और कारू मांझी का 18 वर्षीय पुत्र चिंटू मांझी शामिल है, एक जख्मी लालू मांझी को इलाज के लिए पावापुरी रेफर अस्पताल लाया गया, और एक को निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है, दो युवकों की मौत से गांव में कोहराम मच गया, गांव में परिजनों की चीख पुकार गूंजने लगी है।

नालंदा जिले में मवेशी चराने के दौरान मिट्टी धसने से दो लोगो की दबकर मौत,एक की हालत नाजुक 2ग्रामीणों ने अवैध बालू के खनन के कारण आहर धसने की बात कर रहे है।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, बताते चले की गांव वालों के जैसे ही आहर के बालू में धसने की सूचना मिली तो गांव वालों ने तुरंत नदी पहुंचकर रेस्क्यू का दोनों को बिना किसी सरकारी मदद के बाहर निकाल।

                                          ऋषिकेश संवादाता नालंदा

Share This Article