डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के सिमरिया गंगा नदी तट पर स्थित राजेंद्र पूल पर लगे हाईट गेज से मंगलवार को एक थ्री व्हीलर टकरा गई। हादसे में थ्री व्हीलर पर सवार एक यात्री गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची सहायक थाना चकिया ओपी पुलिस ने खून से लथपथ स्थिति में जख्मी अधेड़ को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी लाया। जहां से बेहतर इलाज के लिए तत्काल प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु चिकित्सक डा स्निग्धा कुमारी ने सदर अस्पताल बेगूसराय रेफ़र कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थ्री व्हीलर गाड़ी हाथीदह की तरफ से राजेंद्र पूल के रास्ते जीरोमाइल की ओर आ रही थी तभी गंगा नदी तट पर स्थित राजेंद्र सेतु पर लगी हाईट गेज से अचानक टकरा गई। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक की लापारवाही के कारण आए दिन यहां लगातार यहां घटना घटित होती रहती है। आज़ भी ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन नहीं होने के कारण ही चालक लापरवाही बरतते हैं और घटना घटित होती रहती है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चकिया ओपी दिवाकर प्रसाद सिंह ने बताया कि जख्मी का पहचान नहीं हो सका है। उसके पास हाथीदह से रांची तक की एक पुरानी रिजर्वेशन टिकट था। घटना में प्रयुक्त थ्री व्हीलर गाड़ी को ज़ब्त कर लिया गया है। ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू कराने में पुलिस हर समय लगी रहती है। दो जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण हाथीदह की ओर से आने वाले गाड़ी तेजी व लापरवाही बरतते आती है। जिससे कई बार ऐसा हुआ है कि एक ही परिवार के कई सदस्य ज़ख्मी हो गया और एक दो की मौत भी हो गई थी। हाईट गेज के समीप बेगूसराय पुलिस सदैव तत्पर रहती है जिस कारण घटना घटित होते ही बेहतर इलाज हेतु सहायता प्रदान कर पुलिस बल के साथ अस्पताल भेजा जाता है। वहीं इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डा स्निग्धा कुमारी ने बताया कि ज़ख्मी को इंटर्नल हेड इंज्यूरी है तथा दोनों आंखों से रक्त श्राव हो रहा था।
बेगूसराय से धर्मवीर कुमार