डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले में प्रखंड साधन सेवी मो.मुनीब आलम ने विद्यालय जांच के क्रम में शिक्षक द्वारा गाली गलौज करने तथा जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। तथा इसकी लिखित शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय से करते हुए उचित करवाई का मांग किया है। बीईओ ने जांचोपरांत उचित करवाई करने तथा आवश्यकता पड़ने पर प्राथिमिकी दर्ज करने का आश्वासन दिया है।
जांच कर्ता मो. मुनीब आलम ने बीईओ को बताया कि दिनांक 1 सितंबर के सुबह लगभग 10 बजे विभाग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्राथिमिक विद्यालय तेतराही उत्तर टोल का अनुश्रवण करने गया था । अनुश्रवण के दौरान उस विद्यालय की पंचायत शिक्षक संजीव कुमार द्वारा अनुश्रवण कार्य मे बाधा डालते हुए विभाग के वरीय पदाधिकारियों अपर मुखु सचिव सहित मुझे अपशब्द कहते हुए जान मारने का धमकी दिया ।
जब मैंने गाली गलौज करने से मना किया तब शिक्षक संजीव कुमार कहने लगे मैं नौकड़ी जेब मे लेकर घूमता हूं । तुम्हारे जैसे अनुश्रवण से निपटना मेरे बाएं हाथ का खेल है । तुम किस हैसियत से मेरे विद्यालय जांच करने आया है । उसका प्रमाणपत्र दिखाओ । जांच अधिकारी ने कहा अन्य शिक्षकों के काफी समझाने के पश्चात अनुश्रवण प्रपत्र में अन्य शिक्षकों के साथ संजीव ने अपना हस्ताक्षर बनाया है । तब किसी तरह वहाँ से भागकर मैने जान बचाई है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवादाता नितेश कुमार की रिपोर्ट