फायरिंग कर भाग रहा बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, 2 देसी कट्टा और कारतूस बरामद

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा के नगर थाना पुलिस ने बाबा मणिराम अखाड़ा के समीप फायरिंग कर भाग रहे एक बदमाश को हथियार और कारतूस के साथ धड़ दबोचा जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार बदमाश सूफी नगर निवासी मोहम्मद मुर्तजा का पुत्र मोहम्मद अख्तर है।

- Sponsored Ads-

सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सूफीनगर थवई मोहल्ला में मोहम्मद छोटन और उसके पड़ोसी से मोहम्मद बेचू से किसी बात को लेकर मारपीट और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इसी सूचना पर पुलिस सूफीनगर जा रही थी कि रास्ते में पुलिस को देखते हुए एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक भागने लगे। पुलिस ने खदेड़ कर एक युवक को पकड़ लिया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से दो देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उसने मोहल्ले में मारपीट और फायरिंग की घटना को स्वीकार किया है।

गिरफ्तार युवक की माने तो मोहम्मद बेचू रिश्ते में उसका साला लगता है। विवाद होने पर उसने ही अन्य लोगों को बुलाया था। पुलिस के पहुंचने के पूर्व उसने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग और मारपीट की घटना को अंजाम दिया और फिर भाग रहा था।

नालंदा से ऋषिकेश

Share This Article