बेगूसराय के तारा बरियारपुर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी जोरो पर,मेला को लेकर झूला,मीना बाजार समेत अन्य दुकानदारो का आगमन शुरू

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बाल पूजा समिति बरियारपुर पश्चमी खोदावंदपुर द्वारा आयोजित मेला की तैयारी जोरों पर है। तारा सर्कल से मिर्जापुर चौक तक तथा नागा पोखड़ा से लेकर दुभाषकेंद्र तारा के बीच मे तोड़न द्वार बनाए जा रहे है। मेला परिसर में भव्य पूजा पंडाल ज्ञान मंच का निर्माण अंतिम चरण में है। ग्रामीण व व्यवसायी दिल खोलकर पूजा समिति के सदस्यों को आर्थिक मदद व मेले तैयारी में सहयोग कर रहे हैं।

श्रीकृष्ण बाल पूजा समिति तारा बरियारपुर के अध्यक्ष सिकेंद्र शर्मा ने बताया कि मेले की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। पंडाल और ज्ञान मंच का निर्माण जोरो पर है। मेला में 6 सितम्बर से 12 सितंबर तक आयोजन समिति द्वारा भागवत कथा सप्ताह सह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। इस यज्ञ के दौरान अयोध्या के मशहूर कथा वाचिका शालिनी किशोरी द्वारा भागवत कथा सह प्रवचन किया जाएगा। भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 6 सितंबर के प्रातः भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ किया जाएगा ।

बेगूसराय के तारा बरियारपुर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी जोरो पर,मेला को लेकर झूला,मीना बाजार समेत अन्य दुकानदारो का आगमन शुरू 2कलश यात्रा में सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालु भाग लेंगे । मेला में भागवत कथा के अलावे झूला , ब्रेक डांस , टावर झूला , मीणा बाजार , खिलौना बाजार , मिठाई की दुकान सहित रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारी जोरों पर है। स्वागत समिति के सदस्य श्याम कुमार श्याम , जय कुमार महतो , डॉ. मुकेश कुमार , रवि शंकर कुमार , दयानंद कुमार सहित अन्य लोगो ने बताया कि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के हर सुख सुविधा का ख्याल रखा गया है।

श्रद्धालुओ के ठहराव सुरक्षा व्यवस्था,पेयजल,प्राथिमिक चिकित्सा,यातायात आदि सुविधाओ का विशेष ख्याल रखा गया है। आयोजन समिति द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्वयं सेवकों को रखा गया है तथा साथ ही पुलिस प्रशासन से भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष अनुरोध किया गया है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवादाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article