भगवानपुर थानाक्षेत्र के पासोपुर गांव में चोरों ने लाखों के जेवारत व नगद रूपया की चोरी की घटना को दिया अंजाम

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के भगवानपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत पासोपुर गांव में देर रात चोरी की घटना से हड़कंप।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के भगवानपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत पासोपुर गांव में चोरों ने शंकर झा उर्फ मलिक झा के घर में देर रात चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में शंकर झा ने बताया कि घर में रखे पेटी में कपड़ा, जेवरात और नगदी रखा हुआ था। जो चोरों ने रात्रि में घर में घुसकर पेटी में रखे सामान सहित जेवर एवं नगदी लेकर फरार हो गए।

- Sponsored Ads-

ग्रामीणों के द्वारा गांव में ही बसे सदा परिवार के घर से साड़ी बरामद किया और इसकी सूचना भगवानपुर पुलिस को दी।मौके पर भगवानपुर थाना के एएसआई सुनील कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर चोरी की घटना की जांच में जुटी है। विदित हो कि लगातार पुलिस की चौकसी के बावजूद भी चोर चोरी की घटना को अंजाम देनें से बाज नहीं आ रहे हैं।

बताते चलें कि संजात, दहिया, रसलपुर के बाद अब पासोपुर में चोरी की घटना सामने आई है। इस घटना से जहां ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वहीं ग्रामीणों ने कहा स्थानीय पुलिस चोरी की घटना में केस दर्ज कर में घटना में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी करे।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद 

TAGGED:
Share This Article