श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला के दौरान असमाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर, समाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई- प्रतोष कुमार

DNB Bharat

भगवानपुर प्रखण्ड अंतर्गत श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला को लेकर शांति समिति की बैठक का किया गया आयोजन, बीडीओ, सीओ एवं जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व मेला आयोजन समिति के सदस्य रहे मौजूद।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन परिसर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी वीना भारती ने शांतिपूर्ण माहौल में मेला के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश को सभी पूजा समिति के सदस्यों को अवगत कराते हुए अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा भीड़ भार वाले प्रमुख जगहों पर प्रशासन के द्वारा मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। पूजा समिति के सदस्यों को उन्होंने महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देनें को कहा।

- Sponsored Ads-

भगवानपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने मेला समिति के सभी सदस्यों को मेला में किसी प्रकार का उपद्रव ना हो इसके लिए योजना तैयार कर प्रशासन से सहयोग लेने और पूजा समिति सदस्यों की टीम को मुस्तैद रहने को कहा। उन्होंने कहा प्रशासन भगवानपुर प्रखण्ड का ऐतिहासिक मेला शांति पूर्ण ढंग से मनाएं जाने को लेकर काफी सक्रियता से अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है। मनचलों एवं असामजिकतत्वों, मनचलों पर प्रशासन की विशेष निगाह रहेगी।

वहीं थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने माइकिंग की व्यवस्था से लोगों को जागरूक करने, किसी भी प्रकार के उपद्रव या संदिग्ध लोग की सूचना अविलंब प्रशासन को देनें और प्रशासन को सहयोग करने व सहयोग लेने की बात कही। थानाध्यक्ष ने बताया कि मेला के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूजा पंडाल, प्रमुख चौक चौराहों पर महिला एवं पुरूष अतिरिक्त पुलिस की तैनाती रहेगी। ड्रोन कैमरा एवं सीसी कैमरा से पूरे मेला क्षेत्र की निहबानी की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा क्षेत्र के वैसे लोग जो उपद्रव फैला सकते हैं उनको चिन्हित किया जा रहा है।

मौके पर पूर्व जिला पार्षद राम स्वार्थ साह, राजद प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा, भाकपा अंचल मंत्री रामचंद्र पासवान, लोजपा (R) प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान, भगवानपुर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला समिति के अध्यक्ष आदित्यकांत शर्मा, प्रकाश साह, मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र साहनी, जदयू जिला सचिव सुनील कुमार राय, रंजन कुमार, बलबीर कुमार, अमरजीत महतो आदि मौजूद थे।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद 

TAGGED:
Share This Article