प्रशांत किशोर ने जदयू अध्यक्ष पर कसा तंज, कहा ‘जब भाजपा के साथ थे तो पीएम की आरती कर मंत्री बनना चाहते थे और अब…’

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का हाल ही में दिया बयान कि 2024 में बीजेपी की सरकार आई तो देश में नरेंद्र मोदी संविधान होगा, इन दिनों सुर्खियों में है। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि ललन सिंह का लोकसभा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति वक्तव्य सुन लीजिए, तो आपको लगेगा कि ये आदमी पहले आरती कर रहे थे, जब सरकार में थे, मंत्री बनना चाह रहे थे और आज इनको कमी दिख रही है। वैसे भाजपा वालों के पास इस मुद्दे पर जवाब देने वालों की कमी नहीं है, लेकिन मैं बता दूं कि जरा ललन सिंह का पूर्व में लोकसभा और लोकसभा के बाहर प्रधानमंत्री के प्रति वक्तव्य को सुन लीजिए।

- Sponsored Ads-

गांव-गांव में बच्चा-बच्चा जानता है कि नीतीश को सिर्फ सीएम बनने से है मतलब
मुजफ्फरपुर के सकरा में जन संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि आज की तारीख में नीतीश कुमार की एक ही प्राथमिकता रह गई है कि किसी प्रकार मुझे मुख्यमंत्री बनना है। मैं तो इतने दिनों से बिहार में चल रहा हूं। गांव-गांव का बच्चा-बच्चा इस बात को समझ रहा है और कहता है कि नीतीश को सिर्फ मुख्यमंत्री बनने से मतलब है और वो बनने जो सहयोगी हैं वो ठीक है। जो सहयोगी नहीं हैं उनके शब्दों में उसे कोई ज्ञान नहीं है। क्योंकि बिहार में सिर्फ एक ही ज्ञानी बच गए हैं, वो हैं नीतीश कुमार। इस बात को हमको मानना पड़ेगा कि कुर्सी पर बने रहने का उनको ज्ञान है। चाहे जनता का समर्थन हो या न हो, जनता उनको वोट करे या न करे। जनता चाहे वोट कांग्रेस, राजद, भाजपा या निर्दलीय को करे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे। इतना ज्ञान नीतीश कुमार को है।

Share This Article