मतगणना से पहले पोस्टरवार को लेकर नालंदा में एनडीए मे बयानबाज़ी तेज, मंत्री श्रवण कुमार का वार तेजस्वी के मन में पहले से फूट रहे हैं मुख्यमंत्री बनने के लड्डू

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में अब कुछ ही घंटे शेष हैं। जैसे जैसे परिणाम की घड़ी नज़दीक आ रही है, वैसे-वैसे एनडीए और महागठबंधन के बीच जुबानी जंग और तेज़ होती जा रही है। दोनों गठबंधन अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं, वहीं नालंदा जिले में राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। 

नालंदा विधानसभा सीट से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और बिहारशरीफ विधानसभा से वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है।एग्जिट पोल को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री श्रवण कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा

मतगणना से पहले पोस्टरवार को लेकर नालंदा में एनडीए मे बयानबाज़ी तेज, मंत्री श्रवण कुमार का वार तेजस्वी के मन में पहले से फूट रहे हैं मुख्यमंत्री बनने के लड्डू 2तेजस्वी यादव के मन में अभी से मुख्यमंत्री बनने को लेकर लड्डू फूट रहे हैं जिससे उनका अहंकार साफ झलकता है। 

लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है और वही तय करती है कि सत्ता की चाबी किसे दी जाए। जो अहंकारी होता है वह कभी जनता का दिल नहीं जीत सकता। उन्होंने आगे कहा कि मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होती है और इसमें किसी तरह की ढिलाई की गुंजाइश नहीं रहती।अगर एग्जिट पोल महागठबंधन के पक्ष में आते हैं तो उन्हें अच्छा लगता है, और जब विपरीत परिणाम आते हैं तो बयानबाज़ी शुरू कर देते हैं.उन्होंने विश्वास जताया कि विपक्ष के हाथ में न पहले सरकार थी न अब जाएगी और न भविष्य में जाएगी। 

मतगणना से पहले पोस्टरवार को लेकर नालंदा में एनडीए मे बयानबाज़ी तेज, मंत्री श्रवण कुमार का वार तेजस्वी के मन में पहले से फूट रहे हैं मुख्यमंत्री बनने के लड्डू 3वहीं बिहारशरीफ से मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने भी महागठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिस मरीन ड्राइव (जेपी गंगा पथ) का निर्माण एनडीए सरकार ने कराया है वहीं से महागठबंधन के नेता छलांग लगाते नजर आएंगे। एग्जिट पोल के बाद से ही महागठबंधन के नेता हताश हैं और मतगणना के बाद यह निराशा और बढ़ेगी।

उन्होंने मज़ाकिया लहजे में कहा कि 14 नवंबर को सभी मीडियाकर्मियों को अलर्ट रहना चाहिए, क्योंकि कई नेता जेपी गंगा पथ से छलांग लगाते या डांस करते दिख सकते हैं।एनडीए नेताओं ने आत्मविश्वास जताया है कि इस बार बिहार की जनता विकास और स्थिरता के पक्ष में मतदान कर चुकी है। डॉ. सुनील कुमार ने कहा जब मतगणना शुरू होगी, तो आप देखेंगे कि एनडीए 200 सीटों के पार पहुंच चुकी होगी।

Share This Article