बेगूसराय में दो सहोदर भाई आदर्श और अंशु की करेंट लगने से मौत, ग्रामीण में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के मटिहानी थानाक्षेत्र अंतर्गत सिंहमा जिल्ला गांवशकी घटना, दोनों बच्चे बिसकुट लाने जा रहे थे तभी 440 वोल्ट तार टूटकर बच्चे के उपर गिर गया और मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में आज अहले सुबह एक दर्दनाक हादसे में करंट लगने से दो सहोदर भाइयों की मौत हो गई। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के सिंहमा जिल्ला गांव की है। मृतक बच्चों की पहचान आदर्श कुमार एवं अंशु कुमार के रूप में की गई है।

- Sponsored Ads-

बताया जा रहा है कि आज सुबह दोनों बच्चे अपनी दुकान से ही बिस्किट लाने जा रहे थे उसी क्रम में सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से 440 वोल्ट का तार टूट कर दोनों बच्चों के शरीर पर गिर गया जिससे कि दोनों ही बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के विरुद्ध नाराजगी जताते हुए जमकर हंगामा किया। फिलहाल इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है और लोग बिजली विभाग सहित जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग पर अरे हुए हैं।

मौके पर मटिहानी थाना की पुलिस पहुंचकर लोगों को समझने की कोशिश कर रही है। देखा जाए तो हाल के दिनों में बिजली विभाग की लापरवाही से कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिसमें लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं उक्त घटना से परिजन एवं ग्रामीणों में कोहराम मच गया है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और हर कोई स्तब्ध और नि:शब्द है..सबों के मुख से सिर्फ एक ही बात निक रही है म। हे भगवान ये क्या हो गया…..

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article