बेगूसराय के सिमरिया में स्नान के दौरान एक युवक डूबा, खोजबीन जारी

DNB Bharat Desk

एक बच्चा के स्नान करने के दौरान डूबने से इलाके में सनसनी, खोजबीन जारी। कल भी दो बच्चे स्नान करने के दौरान डुब गये थे, तीनों बच्चों का अभी तक कोई पता नहीं, एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी

डीएनबी भारत डेस्क 

चकिया थाना क्षेत्र भोला घाट जयनगर सिमिरिया गंगा नदी में एक बच्चा के स्नान करने के दौरान डूबने से इलाके में सनसनी, खोजबीन जारी। कल भी दो बच्चे स्नान करने के दौरान डुब गये थे, तीनों बच्चों का अभी तक कोई पता नहीं, एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी। चकिया थाना अंतर्गत जयनगर घाट पर रविवार को नहाने के दौरान दो युवक गंगा के तेज बहाव में बह गया। दोनों युवक की पहचान गढ़हरा थाना अंतर्गत गाछी टोला गढ़हरा, वार्ड संख्या-14 निवासी गौरी शंकर साह के 12 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार एवं गंगाब्रिज कॉलोनी गढ़हरा, वार्ड संख्या-14 निवासी रेल कर्मी छोटेलाल पासवान के 13 वर्षीय पुत्र प्रियदर्शन कुमार के रूप में हुई। दोनों युवक की डूबने की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गया।

- Sponsored Ads-

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चकिया थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची चकिया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह ने गंगा में लापता युवक की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम को बुलाया। घंटों मशक्कत के बाद भी शव को तलाशने में गोताखोरों की टीम लगी रही। वहीं प्रत्यक्षदर्शी हर्षबर्धन कुमार के अनुसार वो तीनों गढ़हरा से जयनगर घाट गंगा स्नान के लिए निकले। वहाँ पहुंचकर तीनो गंगा नदी में प्रवेश किये। हर्षवर्द्धन जल्दबाजी में स्नान कर निकल गए। लेकिन अभिषेक एवं प्रियदर्शन कुछ दूर आगे बढ़ गए। उसी क्रम में वो दोनों तेज बहाव के चपेट में आ गए। घटना की सूचना पाते ही लोगों की भीड़ जयनगर घाट पर उमड़ने लगी। वहीं समाचार प्रेषण तक जयनगर घाट पर खोजबीन जारी थी।

Share This Article