साइकिल पे संडे, जिला कबड्डी संघ एवं आकाश गंगा रंग चौपाल ने पदाधिकारी व छात्र छात्राओं को किया सम्मानित
बेगूसराय जिला के बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र में 05 पदाधिकारी एवं खिलाड़ी का किया गया सम्मानित।
बेगूसराय जिला के बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र में 05 पदाधिकारी एवं खिलाड़ी का किया गया सम्मानित।
डीएनबी भारत डेस्क
जिला कबड्डी संघ बेगूसराय और आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन के साइकिल पे संडे विंग की ओर से बरौनी अंचल क्षेत्र के कुल 5 होनहार पदाधिकारी व छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
जिसमें बीहट इब्राहिमपुर टोला निवासी संजय कुमार ललन की पुत्री बीडीओ शेफाली, श्यामनन्दन सिंह पन्नालाल के पुत्र केंद्रीय मंत्रालय में जीएसटी इंस्पेक्टर निखिल कुमार के अलावे हाल ही में नीट क्वालीफाई प्रतियोगी उत्क्रमित मध्य विद्यालय असुरारी के प्रधान अनिल कुमार राय की पुत्री मुस्कान बीहट निवासी संजय कुमार की पुत्री आकांक्षा, चकिया निवासी राजेश पटेल की पुत्री रश्मि पटेल और बीहट वार्ड 24 निवासी उमेश शर्मा के पुत्र रजनीश को सम्मानित किया गया।
संस्कार भवन बीहट में आयोजित इस सम्मान समारोह में जहां अंचल अधिकारी बरौनी सुजीत सुमन को भी का सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह ने कहा कि बरौनी सीओ ने अपने पद से इतर जो आम लोगों की सेवा की वह प्रशंसनीय है। जबकि शिक्षक दिलीप कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने सरकारी सेवा में रहते हुए लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का काम किया और स्वयं 17 बार रक्तदान कर अपने कर्तव्य का पालन किया।
पत्रकार संघ के अध्यक्ष विपिन राज ने कहा कि हर काम को बड़े सरल तरीके से सुलझाने का काम किया। आकाश गंगा के सचिव गणेश गौरव ने कहा अपने बेहतर योगदान के लिए सीओ याद किये जाते रहेंगे। उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश ने कहा कि सीओ सुजीत सुमन सबके प्रिय बने रहे, ये इनकी बड़ी विशेषता रही।
कार्यक्रम का संचालन डॉ कुन्दन कुमार व धन्यवाद ज्ञापन श्यामनन्दन सिंह पन्नालाल ने किया। इस मौके पर अंशु कुमार, विनोद भारती, प्रशांत कुमार, स्थानीय ठीकेदार अजय कुमार, इं गौरव कुमार, सिंटू कुमार, अमरदीप सुमन, प्रदीप कुमार, रामकृष्ण सहित अन्य उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार