राजगीर में बासपा का तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिवीर का किया गया आयोजन

DNB Bharat

शिविर का उद्घाटन बसपा के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम एवं बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने किया।

डीएनबी भारत डेस्क 

बहुजन समाज पार्टी का तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुआ। शिविर का उद्घाटन बसपा के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम एवं बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने किया। इस प्रशिक्षण शिविर में बसपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

- Sponsored Ads-

कार्यक्रम के बारे में बसपा राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही पार्टी का उद्देश्य एवं मिशन, संवैधानिक अधिकार और मतदान की ताकत सहित कई मुद्दों पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का काम किया जाएगा।

राज्य सभा सांसद रामजी गौतम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी बड़ी ताकत बनकर उभरेगी। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी गरीबो के हक एवं अधिकार के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने वाली पार्टी है। विपक्षी एकता को लेकर पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि देश में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, यह शिगूफा मात्र है।

उन्होंने कहा कि बिहार में विधि व्यवस्था एवं शिक्षा की स्थिति काफी खराब है। बिहार में गरीबों के लिए विकास का काम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि देश में जनता की पैसा को लूटने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी किसी की ‘बी’ टीम नहीं है। जनता के हित में कई मुद्दों पर पार्टी का समर्थन रहता है।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

TAGGED:
Share This Article