डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय-राज्य सरकार द्वारा संचालित जनसंवाद आपकी आवाज़ आपकी शहर कार्यक्रम नगर परिषद बीहट के तत्वावधान में प्रथम दिन मंगलवार को नप बीहट वार्ड नंबर -1 मालती गांव में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी पदाधिकारी सह जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी बेगूसराय श्याम कुमार सहनी, मुख्य पार्षद नगर परिषद बीहट बबीता देवी, उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरुप, सीटी मैनेजर चांदनी कुमारी, सिटी मिशन मैनेजर रंजना कुमारी,बीस सूत्री अध्यक्ष बरौनी शंभू कुमार सिंह शामिल हुए।


वहीं जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान प्रधान लिपिक राजकुमार, कनिष्ठ अभियंता महावीर प्रसाद,कर दरोगा प्रवीण कुमार, स्वच्छता निरीक्षक मो नदीम, वार्ड पार्षद राजाराम पासवान, आवास कर्मी कंचन कुमारी, कार्यालय कर्मी प्रेम कुमार, संदीप शर्मा,गौरव कुमार, नीरज कुमार सहित अन्य उपस्थित कर्मियों ने कार्यक्रम आए सभी नागरिकों से उनकी समस्याओं से संदर्भित कागजातों तथा आवेदनों को संग्रहित किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले ग्रामीण रविन्द्र राय ने बताया कि वार्ड में पानी नहीं आता है, चुना पाउडर का छिड़काव भी नहीं किया जाता है, जल की निकासी हेतु एक भी नाला का निर्माण नहीं कराया गया है, और ना ही एक भी लाईट ही लगाई गई है।
उन्होंने कहा कि इससे तो बेहतर स्थिति पंचायती राज में था। इसका असर कार्यक्रम में भी देखा गया कि हर किसी को एक सादे पेपर देकर उनसे उनके समस्याओं से संदर्भित आवेदन लिए जा रहे थे। वहीं स्थानीय वार्ड पार्षद राजाराम पासवान ने बताया कि यहां की आवादी लगभग 4 हजार की है परन्तु सुविधा आज भी नदारद है। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरुप ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में अनुसूचित जाति जनजाति मुहल्लों में जनसंवाद आपकी आवाज़ आपकी शहर कार्यक्रम आयोजित कर उनके शिकायतों और सुझावों को संग्रहित किया जा रहा है।
प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों को अग्रेत्तर कारवाई हेतु अग्रसारित किया जाएगा। जिसका निवारण होने के पश्चात तत्काल प्रभाव से उन्हें लाभान्वित कराया जाएगा।यह कार्यक्रम सरकार की प्राथमिकता में है।
बेगुसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट