Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the cpseo domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/dnbbharat/web/dnbbharat.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the advanced-ads domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/dnbbharat/web/dnbbharat.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
गार्गी पाठशाला के प्रथम वार्षिकोत्सव पर लोगों ने लिया विकसित बिहार बनाने का संकल्प | Desh News Bharat

गार्गी पाठशाला के प्रथम वार्षिकोत्सव पर लोगों ने लिया विकसित बिहार बनाने का संकल्प

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

खोदावंदपुर|बिहार को विकसित कर हम ऐसा बिहार बनाएंगे, जिसमें बिहारी कहलाना गर्व की बात होगी। इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। तब ही जाकर 2047 तक शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के क्षेत्र में विकसित बिहार का सपना साकार होगा। यह बात गार्गी पाठशाला के प्रथम वार्षिकोत्सव के अवसर पर लेट्स इंस्पायर बिहार के संरक्षक आईपीएस विकास वैभव ने रविवार को खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।

गार्गी पाठशाला के प्रथम वार्षिकोत्सव पर लोगों ने लिया विकसित बिहार बनाने का संकल्प 2उन्होंने कहा कि संसाधन के अभाव के दौर में बिहार विश्व के लिए अग्रणी भूमिका निभा रहा था, लेकिन संसाधन के हर स्रोत उपलब्ध रहने के बावजूद इस दौर में बिहार अपनी क्षमता के बावजूद पिछङ रहा है। गरीब बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए गार्गी पाठशाला अहम भूमिका निभा रहा है। बिहारी शब्द जिसे अपमान का शब्द माना जाता है, हम सब के प्रयास से बिहारी शब्द सम्मान का शब्द कहलाए। इसके लिए हम सभी जाति धर्म से ऊपर उठकर बिहार के चतुर्दिक विकास का संकल्प लें।

- Sponsored Ads-

गार्गी पाठशाला के प्रथम वार्षिकोत्सव पर लोगों ने लिया विकसित बिहार बनाने का संकल्प 3बच्चों में सृजनशीलता व उधमीशीलता की लौ जलाकर उन्हें कौशलयुक्त बनाएं। तब जाकर हमारी खोई हुई अस्मिता वापस आएग। इस अवसर पर सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल के निदेशक सुधीर कुमार सिंह व प्राचार्या मंजू शंघाई ने शिक्षा के क्षेत्र में काम करते हुए गरीब बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़कर बिहार को आगे ले जाने की बात कही। मौके पर विन्दु कुमारी समन्वयक गार्गी पाठशाला, नम्रता कुमारी, अनुभूति कुमारी, खुशबू कुमारी, अरूण कुमार मिश्र सहित अनेक लोगों ने अपनी बातें कही।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article