श्रावणी मेला का उद्घाटन आज, कांवरियों की भारी भीड़, लाखों श्रद्धालु…

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

आज से हिंदुओं का पवित्र महीना और औघरदानी भगवान शिव का प्रिय महीना सावन शुरू हो गया और इसके साथ ही शुरू हो गया सुलतानगंज गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का गंगा स्नान कर देवघर के लिए प्रस्थान। आज श्रावणी मेले का उद्घाटन भी किया जाएगा। इसके साथ ही बोल बम और हर हर महादेव से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया है। श्रावणी मेला को लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेला उद्घाटन के बाद कांवरियों का रेला जो शुरू होगा तो सुलतांजगंज से करीब 98 किलोमीटर दूर बाबा भोला के मंदिर देवघर तक यह रेला अनवरत जारी रहेगा।

- Sponsored Ads-

कांवरियों के स्वागत के लिए हर जगह अस्थायी दुकानें खुल चुकी है। जिला प्रशासन कांवरियों के सुख सुविधा के लिए कई इंतजाम किये हैं। हालांकि आनन-फानन की व्यवस्था से ही कांवरियों को संतुष्ट रहना पड़ेगा। प्रशासन हर साल की तरह इस साल भी शौचालय, पेयजल, रोशनी, सफाई, ठहराव, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की व्यवस्था की है। अजगैवीनाथ मंदिर सज धज कर तैयार है। कांवरियों का जत्था आना शुरू हो चुका है।

गंगा घाट पर नेपाल, दार्जिलिंग, बंगाल, आसाम सहित बिहार-झारखंड के कांवरिया का जत्था सुलतानगंज पहुंचा। सभी कांवरिया गंगा में डुबकी लगाने के बाद पूजा अर्चना कर बाबाधाम पैदल यात्रा पर निकले। अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर कांवरिया को जल भरने में परेशानी हुई। कांवरिया ने बताया कि पक्की घाट पर व्यवस्था थोड़ी अच्छी है। अजगैवीनाथ मंदिर घाट कच्चा घाट है। यहां गंगा स्नान में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। घाट पर फिसलन है. जल लेकर गंगा से बाहर निकलना मुश्किल है।

Share This Article