26 जून को नालंदा करणविगहा में हुए दोहरे हत्याकांड की जांच को पहुंचे एसपी अशोक मिश्रा

DNB Bharat

नालंदा जिला के परवलपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत करणविगहा गांव में दादी पोते की निर्मम हत्या कर दी गई थी।

डीएनबी भारत डेस्क 

पिछले 27 जून को लूटपाट के दौरान परवलपुर थाना क्षेत्र इलाके के करणबीघा गांव में दादी पोते की गला घोटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गई थी। इस घटना को लेकर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई थी। जिसने घटनास्थल पर जाकर घटना की बारीकियों से जांच किया।

- Sponsored Ads-

26 जून को नालंदा करणविगहा में हुए दोहरे हत्याकांड की जांच को पहुंचे एसपी अशोक मिश्रा 2

घटना के 72 घंटे बीत जाने के बावजूद अभी तक इसमें पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है। शुक्रवार को नालंदा एसपी अशोक मिश्रा करणबीघा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने घटनास्थल की जांच की और परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली।

26 जून को नालंदा करणविगहा में हुए दोहरे हत्याकांड की जांच को पहुंचे एसपी अशोक मिश्रा 3

एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि इस घटना को लेकर तत्काल एसआईटी का गठन किया गया है। टेक्निकल सेल की टीम लगातार इस कांड के उद्भेदन में लगी हुई है। परिवार के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। एसपी अशोक मिश्रा ने भी माना घटना के पीछे पास का ही कोई व्यक्ति शामिल है। बहरहाल इस घटना में जो लोग भी शामिल है उन्हें जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

TAGGED:
Share This Article