26 जून को नालंदा करणविगहा में हुए दोहरे हत्याकांड की जांच को पहुंचे एसपी अशोक मिश्रा

नालंदा जिला के परवलपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत करणविगहा गांव में दादी पोते की निर्मम हत्या कर दी गई थी।

नालंदा जिला के परवलपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत करणविगहा गांव में दादी पोते की निर्मम हत्या कर दी गई थी।

डीएनबी भारत डेस्क 

पिछले 27 जून को लूटपाट के दौरान परवलपुर थाना क्षेत्र इलाके के करणबीघा गांव में दादी पोते की गला घोटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गई थी। इस घटना को लेकर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई थी। जिसने घटनास्थल पर जाकर घटना की बारीकियों से जांच किया।

Midlle News Content

घटना के 72 घंटे बीत जाने के बावजूद अभी तक इसमें पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है। शुक्रवार को नालंदा एसपी अशोक मिश्रा करणबीघा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने घटनास्थल की जांच की और परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली।

एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि इस घटना को लेकर तत्काल एसआईटी का गठन किया गया है। टेक्निकल सेल की टीम लगातार इस कांड के उद्भेदन में लगी हुई है। परिवार के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। एसपी अशोक मिश्रा ने भी माना घटना के पीछे पास का ही कोई व्यक्ति शामिल है। बहरहाल इस घटना में जो लोग भी शामिल है उन्हें जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

- Sponsored -

- Sponsored -