दिल्ली में चार मंजिला मकान गिरा, पड़ोस का मकान भी हुआ क्षतिग्रस्त

DNB Bharat Desk

दिल्ली: बड़ी खबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से है जहां एक चार मंजिला मकान के जमींदोज हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। फिलहाल मलबे से 8 लोगों को निकाल लिया गया है जबकि कई अन्य अभी भी मलबे में फंसे हो सकते हैं। घटना दिल्ली के सीलमपुर इलाके की है जहां शनिवार अहले सुबह एक चार मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और दमकल की टीम NDRF टीम के साथ मौके पर पहुंच कर राहत बचाव में जुट गई।

स्थानीय लोग भी मलबा हटाने में पुलिस और NDRF की मदद कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि अभी मौत के संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक, आज सुबह करीब 7.04 मिनट पर वेलकम के पास एक चार मंजिला इमारत के ढहने की सूचना प्राप्त हुई। ए-ब्लॉक, गली नंबर 5, जनता कॉलोनी में घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस टीम ने पाया कि इमारत की तीन मंजिलें ढह गई थीं। अग्निशमन विभाग और अन्य एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और बचाव अभियान जारी है। अब तक आठ लोगों को निकाला जा चुका है। सात को जेपीसी अस्पताल और एक को जीटीबी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।

- Sponsored Ads-

उत्तर-पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने कहा कि हमें सुबह सूचना मिली कि वेलकम इलाके की जनता कॉलोनी की गली नंबर 5 में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई है। यह इमारत मतलूफ नाम के व्यक्ति की थी। इसके सामने वाली इमारत को भी नुकसान पहुंचा है। मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम जारी है। पुलिस, एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस और स्थानीय लोग मौके पर काम कर रहे हैं। 3-4 लोगों के फंसे होने की आशंका है।। अनीस अहमद अंसारी, जिनका घर इमारत गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ, ने बताया कि सब लोग सो रहे थे, तभी सुबह करीब 7 बजे मेरे घर के एक तरफ की इमारत गिर गई और उसका मलबा मेरे घर पर आ गिरा। अचानक बिजली गुल हो गई। 4-5 लोग अभी भी ढही हुई इमारत के मलबे में फंसे हुए हैं। सभी लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

Share This Article