बेरोजगारी को बनाया हथियार, इंटरव्यू के लिए बुलाकर करते थे अपहरण फिर मांगते थे फिरौती, बेगूसराय पुलिस ने…

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर अपहरण और फिरौती की मांग करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया और तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया, इसके साथ ही पुलिस ने अपहृत को भी बरामद किया है। गिरफ्तार तीनों युवक गया और औरंगाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से एक टाटा इंडिगो मोबाइल और तीन मोबाइल बरामद किया है। मामले में बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि जिला के छौराही थानांतर्गत डीही गांव निवासी पूजा देवी ने थाना में शिकायत की थी कि विगत कुछ दिनों से इनके पति के मो नम्बर पर आदर्श कुमार नाम एक व्यक्ति के द्वारा फोन कर नौकरी दिलाने की बात बोला जा रहा था जिस पर इनके पति अरविन्द कमार यादव दिनांक 22.05.23 को नौकरी दिलाने वाले व्यक्ति के अनुसार पटना चले गये।

- Sponsored Ads-
बेरोजगारी को बनाया हथियार, इंटरव्यू के लिए बुलाकर करते थे अपहरण फिर मांगते थे फिरौती, बेगूसराय पुलिस ने... 2
बरामद किया गया अपहृत युवक

पटना में पुनः फोन कर उन्हे साक्षत्कार देने हेतु गया बुलाया गया। गया में इन्हे अपहरण कर अज्ञात स्थान पर रखा गया एवं बुरे तरह से मारपीट किया गया। दिनांक 22.05.23 को इनके पति के मोबाईल नम्बर से कॉल कर बोला गया कि अपने पति को सही सलामत देखना है तो एकाउण्ट पर 06 लाख रूपया भेज दो नही तो इसे जान से मार कर फेंक देंगे। आवेदन के आलोक में मंझौल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्याम किशोर रंजन नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें छौराही ओपी अध्यक्ष पवन कुमार, कंचन कमार दारा सशस्त्र बल एवं जिला आसूचना इकाई के सदस्यों की एक टीम बनाई। इस टीम ने अनुसंधान करते हुए औरंगाबाद के पहाड़चापी मोड़ जीटी रोड से कैमूर के आदर्श कुमार, एहसान अंसारी और गया के सुजीत कुमार को एक इंडिगो कार और अपहृत युवक के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के बहाने बुलाकर अपहरण कर फिरौती की मांग करते थे।

 

Share This Article