आठ वर्षों से हत्या मामले के फरार चल रहे आरोपी नक्सली जोगी सदा गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ कई आरोप पत्र है दायर
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के नीमाचांदपुरा थाना कांड संख्या -71/15 के नामजद फरार अभियुक्त को गुरुवार की सुबह कुसमहौत टोला बोदीडीह से पुलिस ने फरार नक्सली जोगी सदा उर्फ महेंद्र सदा को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में गुरुवार को बरौनी प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सदर टू डीएसपी कार्यालय कक्ष में डीएसपी भास्कर रंजन ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि विगत वर्ष 2015 में पुलिस बल पर पथराव करते हुए सैफ जवान सुरेन्द्र कुमार जायसवाल को गोली मारकर हत्या करके अन्य पुलिस कर्मी को जख्मी करने के आरोप में नीमा चांदपुरा थाना कांड संख्या -71/15 के तहत कांड वादी पुअनि अमीत कुमार के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया।
जिसमें स्व सीताराम सदा का पुत्र बौनू सदा, छठ्ठू सदा, जोगी सदा, बौनू सदा का पुत्र गोरेलाल सदा उर्फ गोरखा, मनोज सदा सहित 38 प्राथमिकी अभियुक्त एवं अन्य 100-125 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अब तक 37 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि एक अभियुक्त जोगी सदा फरार चल रहा था।जो विगत आठ वर्षों से फरार चल रहा था।
गुप्त सूचना के आधार पर इसकी गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तारी के बाद जोगी सदा से पूछताछ की जा रही है। सदर टू डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सदर डीएसपी टू के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। छापेमारी टीम में नीमा चांदपुरा थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर, पुअनि कैलाश यादव, पुअनि प्रवीण कुमार, रामानंद सिंह एवं सशस्त्र बल के सिपाही विकास कुमार, मिथलेश पासवान एवं दो महिला सिपाही के साथ फरार नक्सली जोगी सदा को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में अन्य लोगों के विरुद्ध कारवाई की जा रही है। वहीं जोगी सदा के खिलाफ नीमाचांदपुरा थाना कांड संख्या- 21/2000 के तहत कई आरोप पत्र दायर किया गया है।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट