जदयू भाजपा में जुबानी जंग तेज, जदयू का कोई तोड़ नहीं और भाजपा का इंजन फैल

DNB Bharat

नालंदा में एक कार्यक्रम में मंत्री श्रवण कुमार और सांसद कौशलेंद्र कुमार कहा भाजपा आरसीपी सिंह को नालंदा से सांसद चुनाव लड़ा कर देखे पता चल जाएगा…

डीएनबी भारत डेस्क 

कभी नीतीश कुमार के करीबी रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में जदयू और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। एवं आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है।

- Sponsored Ads-

इसी कड़ी में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार शरीफ के सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा को अच्छी तरह से मालूम है कि उनके अंदर क्या तासीर है। भाजपा पिछले 3 सालों से लगातार नालंदा में अपना किस्मत आजमा चुकी है।

बीजेपी 3 सालों से लगातार नालंदा लोकसभा में अपना किस्मत आजमाते हुए समझ चुकी है कि बीजेपी नालंदा में फ्यूज बल्ब से ज्यादा कुछ नहीं। उन्होंने कहा फ्यूज बल्ब नालंदा में जलने वाला नहीं है। बीजेपी के द्वारा नीतीश कुमार को चुनौती देने के सवाल पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बीजेपी शायद यह भूल गई है कि नालंदा से कौशलेंद्र कुमार तीन बार सांसद रह चुके हैं।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर बीजेपी में हिम्मत है तो आरसीपी सिंह को नालंदा से टिकट देकर देख ले आरसीपी सिंह से तीन लाख से अधिक मतों से कौशलेंद्र कुमार की जीत होगी। अन्यथा वे राजनीतिक जीवन से संन्यास लेने की बात कही। आरसीपी सिंह कहीं से भी चुनाव लड़ ले उनकी जमानत तक बचने वाली नहीं है।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

TAGGED:
Share This Article