कैमूर: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए राजद प्रत्याशी अजीत सिंह ने किया नामांकन पर्चा दाखिल, कहा – बीजेपी के साथ हमारी लड़ाई

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार की हॉट सीटों में रामगढ़ विधासभा हमेशा रहा है इस बार उपचुनाव में आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे और बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह के छोटे भाई को राजद ने प्रत्यासी के तौर पर मैदान में उतारा है

कैमूर: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए राजद प्रत्याशी अजीत सिंह ने किया नामांकन पर्चा दाखिल, कहा - बीजेपी के साथ हमारी लड़ाई 2प्रशांत किशोर के पास कोई लीडर कोई वर्कर नहीं है भाड़े के लोगों को लेकर घूम रहे है उस पार्टी से हमारी क्या लड़ाई होगी।

- Sponsored Ads-

कैमूर: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए राजद प्रत्याशी अजीत सिंह ने किया नामांकन पर्चा दाखिल, कहा - बीजेपी के साथ हमारी लड़ाई 3पिछले 20 वर्षों से जो शासन काल है खासकर रामगढ़ और कैमूर के संदर्भ में तो लगता है की पटना का खजाना का मुंह बंद हो गया है,सारी विकाश से संबंधित जो बड़े बड़े योजनाएं हैं वो दक्षिण बिहार में तो बिल्कुल नगण्य है वो सिर्फ राजगीर और नालंदा के इर्द  गिर्द ही घूमेगा

कैमूर: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए राजद प्रत्याशी अजीत सिंह ने किया नामांकन पर्चा दाखिल, कहा - बीजेपी के साथ हमारी लड़ाई 4तेजस्वी जी जब मुख्यमंत्री बनेंगे तो खजाना का फाटक खुलेगा और हमारी हिस्सेदारी हमे मिलेगी मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थय और कृषि मेरा मुद्दा होगा। अगर पिछले चुनाव की बात करें बीएसपी हमारे सामने रही है लेकिन अन्य चुनाव में बीजेपी से आमने सामने लड़ाई है।

कैमूर संवाददाता देव ब्रत तिवारी की रिपोर्ट

Share This Article