बेगूसराय में आग का तांडव:- 200 घर समेत लाखो रुपये की संपत्ति जलकर राख

DNB Bharat Desk

आग लगने के बाद लोग घर से किसी तरह बाहर निकल कर जान बचाया

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला जहां भीषण आग लगने से तकरीबन 200 से अधिक घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया। आग लगते ही उस जगह भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गया और लोग घर से निकल कर जैसे तैसे जान बचाने का प्रयास में लग गए। वही इस अगलगी में घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया।

- Sponsored Ads-

मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के सीहमा गांव स्थित पथला टोला की है। बताया जा रहा है कि आग एक घर में लग गई। आग देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतना तेज था कि लोग आग बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन आग विकराल रूप ले रखा था आग लोग बुझा नहीं पाया और घर लगातार धू-धू कर जलने लगा। लोग अपना घर जलते हुए देख कर रोने को भी बस हो रहे हैं।

बेगूसराय में आग का तांडव:- 200 घर समेत लाखो रुपये की संपत्ति जलकर राख 2 वही आग लगने के बाद लोग घर से किसी तरह निकल कर जान बचाया और इसकी सूचना दमकल कर्मी को दी वहीं दमकल कर्मी की टीम तकरीबन 1 घंटे के बाद मौके वारदात पर पहुंचा तब तक मैं तकरीबन 200 घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया। वही इस अग्निकांड के बाद लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है मचा हुआ है।

बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट

Share This Article