20 मई से बछवाड़ा स्टेशन पर रूकेगी भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस

DNB Bharat

पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने दी विभागीय जानकारी।

डीएनबी भारत डेस्क 

रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर भागलपुर और जयनगर के मध्य संचालित की जा रही गाड़ी संख्या 15553/15554 भागलपुर-जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस का 20 मई 2023 के प्रभाव से सोनपुर मंडल के बछवाड़ा स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है।

- Sponsored Ads-

20 मई से यह गाड़ी संख्या 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस 11.30 बजे बछवाड़ा स्टेशन पहुंचेगी तथा 02 मिनट पश्चात् 11.32 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस 00.10 बजे बछवारा पहुंचकर 00.12 बजे आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान करेगी।

Share This Article