कुंभ मेले के लिए आज समस्तीपुर मंडल से तीन विशेष ट्रेनों का परिचालन

DNB Bharat Desk

कुम्भ मेला जाने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु समस्तीपुर मंडल द्वारा आज जयनगर, दरभंगा और सहरसा स्टेशन से एक -एक (कुल तीन) कुम्भ मेला विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। ये ट्रेनें निम्नलिखित समयानुसार चलेंगी।  जयनगर से विशेष ट्रेन: यह ट्रेन आज दिनांक 22 फरवरी 2025 को अपराह्न 16:30 बजे (संभावित) जयनगर से प्रस्थान करेगी।

- Sponsored Ads-

दरभंगा से विशेष ट्रेन: दरभंगा से यह विशेष ट्रेन रात्रि 21:00 बजे रवाना होगी। सहरसा से विशेष ट्रेन: सहरसा से झूंसी के लिए यह विशेष ट्रेन अपराह्न 16:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह विशेष ट्रेनें कुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही हैं।

कुंभ मेले के लिए आज समस्तीपुर मंडल से तीन विशेष ट्रेनों का परिचालन 2यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि वे निर्धारित समय पर रेलवे स्टेशन पहुंचकर और उचित टिकट लेकर ट्रेन सेवाओं का लाभ उठाएं। रेल प्रशासन कुंभ मेला जाने वाले यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक और सुगम बनाने हेतु प्रतिबद्ध है। अधिक जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

Share This Article