समस्तीपुर पुलिस ने दो बदमाशों को एक देशी पिस्तौल एवं जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

DNB Bharat

समस्तीपुर जिला के सहायक थाना मथुरापुर का मामला, बाइक चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता।

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर जिला के सहायक थाना मथुरापुर पुलिस ने रूटीन गश्ती के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों को एक देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक होंडा शाइन और एक पल्सर बाइक व दो मोबाइल भी बरामद किया है।

- Sponsored Ads-

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के धरमपुर निवासी कन्हैया कुमार और विकास कुमार के रूप में की गई है। इस संबंध में सदर डीएसपी ने बताया कि स्ट्रिक्ट सिक्योरिटी प्लान के तहत पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे एंटी क्राइम व्हीकल चेकिंग अभियान के दौरान नागरबस्ती के तरफ से आ रहे दो बाइक पर सवार दो बदमाश पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया।

जिसे पुलिस के द्वारा पीछा करके सारी स्थित काली स्थान के पास गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि बदमाशों को खदेड़कर पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किए जाने को लेकर अनुशंसा की जाएगी। मौके पर मथुरापुर ओपी अध्यक्ष मो खुशबुद्दीन व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

समस्तीपुर संवाददाता अनिल चौधरी

TAGGED:
Share This Article