धीरेंद्र शास्त्री के आगमन पर गिरिराज सिंह ने कहा-बिहार में आजम खान जैसे लोगों को समर्थन करने वाली सरकार है
बागेश्वर सरकार की कथा होगी और सरकार को जितना दम लगाना हो लगा कर देख ले,बिहार में सनातनी एवं हम जैसे लोग बागेश्वर सरकार के साथ हैं।
डीएनबी भारत डेस्क
एक तरफ जहां बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के आगमन से पहले बिहार में पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है तो वहीं गिरिराज सिंह ने भी मोर्चा खोल दिया है और सीधे-सीधे सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि आज हिंदू धर्म गुरु को गांधी मैदान एवं बिहार आने से रोका जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर ईद के दिन मुसलमानों के लिए गांधी मैदान के दरवाजे खोल दिए जाते हैं तथा जहां पर मुसलमानों के द्वारा अतीक अहमद जिंदाबाद एवं शहीद अतीक अहमद के नारे लगाए जाते हैं । गिरिराज सिंह ने सीधे-सीधे कहा कि आज बिहार में आजम खान जैसे लोगों को समर्थन करने वाली सरकार है इसलिए हिंदुओं को यहां से उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।
जहां तक बागेश्वर सरकार के कथा का सवाल है तो उन्होंने खुली चुनौती देते हुए कहा भले ही पटना के गांधी मैदान में सरकार द्वारा रोक लगाई जाए लेकिन बागेश्वर सरकार की कथा होगी और सरकार को जितना दम लगाना हो लगा कर देख ले । बिहार में सनातनी एवं हम जैसे लोग बागेश्वर सरकार के साथ हैं ।
साथ ही साथ उन्होंने बिहार की सरकार को दलित विरोधी बताते हुए कहा कि आज सरकार के द्वारा दलित परिवार को पर्चा दिया जाता है लेकिन वही पर्चा बाद में कब्रिस्तान के नाम पर वापस ले लिया जाता है ।
बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट