बिहारशरीफ नवनिर्वाचित मेयर अनीता देवी का किया गया नागरिक अभिनंदन

DNB Bharat

अविनाश मुखिया के अध्यक्षता में वार्ड नंबर 27 पटेलनगर स्थित सरदार पटेल सामुदायिक भवन में नागरिक अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार शरीफ नगर निगम में मेयर पद पर अनीता देवी के जीत के बाद पूरे शहर में अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुखिया अविनाश के अध्वायक्षता में वार्ड नंबर 27 पटेलनगर स्थित सरदार पटेल सामुदायिक भवन में नागरिक अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

- Sponsored Ads-

बिहारशरीफ नवनिर्वाचित मेयर अनीता देवी का किया गया नागरिक अभिनंदन 2

इस दौरान मंच पर समाजसेवी प्रफुल्ल कुमार, निवेदक मनोज तांती के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान समाजसेवी अविनाश मुखिया ने कहा कि यह कार्यक्रम पटेल समाज के द्वारा सरदार पटेल भवन पटेल नगर में नागरिक अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस नगर निगम के चुनाव में पूरे शहरवासी ने जो निर्णय दिया है। वह चौंकाने वाला है।

उन्होंने कहा कि सभी दल के लोगों ने इस नगर निगम के चुनाव में अपना प्रत्याशी देने का काम किया लेकिन बिहार शरीफ नगर निगम की जनता ने अपना फैसला देते हुए मेयर पद पर अनीता देवी को बिठाने का काम किया। उन्होंने कहा यह किसी दल का सीट नहीं बल्कि जनता के द्वारा चुने प्रतिनिधि का सीट है। इस परिणाम से बहुत से नेताओं को बहुत कुछ सीखने को मिला है। आगे नगर निगम के चुनाव में कोई भी नेता किसी भी चीज का ठेकेदार ना बने।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

TAGGED:
Share This Article