भेड़ बकरी और मुर्गा मछली खाने वाले व्यक्ति आज लालू यादव पर उंगली उठा रहे हैं, 7 जन्म लेकर भी वह लालू यादव की बराबरी नहीं कर सकते – भाई वीरेंद्र

DNB Bharat Desk

भेड़ बकरी और मुर्गा मछली खाने वाले व्यक्ति आज लालू यादव पर उंगली उठा रहे हैं । उन्हें समझना होगा कि 7 जन्म लेकर भी वह लालू यादव की बराबरी नहीं कर सकते। लालू यादव का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। उक्त बातें राजद के कद्दबर नेता भाई वीरेंद्र ने एक प्रेस वार्ता के दौरान गिरिराज सिंह पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही है ।

- Sponsored Ads-

भेड़ बकरी और मुर्गा मछली खाने वाले व्यक्ति आज लालू यादव पर उंगली उठा रहे हैं, 7 जन्म लेकर भी वह लालू यादव की बराबरी नहीं कर सकते - भाई वीरेंद्र 2दरअसल गिरिराज सिंह के द्वारा आज बेगूसराय में कहा गया कि लालू यादव मूर्ख हैं और उन्हें भ्रष्टाचार, चारा घोटाला, जमीन घोटाला के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ अवार्ड से एवं रत्न से सम्मानित करना चाहिए।

भेड़ बकरी और मुर्गा मछली खाने वाले व्यक्ति आज लालू यादव पर उंगली उठा रहे हैं, 7 जन्म लेकर भी वह लालू यादव की बराबरी नहीं कर सकते - भाई वीरेंद्र 3गौरतलब है कि बुधवार को भी गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के संबंध को भारत रत्न देने की अपील की थी। और इसी के बाद से सियासी गलियारों में लगातार क्रिया प्रतिक्रिया का दौर शुरू है एवं घमासान छोरा हुआ है ।

Share This Article