एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि रतनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रकाश कुमार के द्वारा एक लोहिया नगर में पत्नी और बच्ची की गायब होने का आवेदन दिया था। आवेदन के आलोक में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक बच्ची को बरामद किया है
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय मे एक अजिबो-गरीब मामला सामने आया है जहाँ शादी के कई साल बाद एक व्यवसाई की पत्नी घर के सारे सामान के साथ अपने बच्चे को लेकर अचानक से फरार हो गई। घटना के कई दिन और बीत जाने के बाद भी अब तक जहां महिला का कुछ अता पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस ने बच्ची को एक अनजान व्यक्ति के घर से बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस मामले में बच्ची के पिता के द्वारा अनजान आदमी के पास से बेटी को पाने के लिए घंटों तक मशक्कत करना पड़ा। फिर बाद में पुलिस के सहयोग से उस बच्ची को उस अनजान व्यक्ति के पास से हासिल हो पाया।
वही इस मामले में व्यवसाई ने अपनी बच्ची को अनजान व्यक्ति के हाथो बेचे जाने का आरोप लगाया है।बताते चले की बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक से एक व्यवसाई की पत्नी 3 अप्रैल की रात्रि 8:30 बजे अपने बच्चे को लेकर अचानक से फरार हो गई. इस दौरान परिजनों के द्वारा महिला और बच्चे की खोजबीन लगातर की जा रही थी. इसी बीच कल परिजनों को यह पता चला की उनके मासूम बेटी लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र के अर्चना विहार कॉलोनी में एक अनजान व्यक्ति के घर में है जिसका की ना तो उनका और ना ही उनकी पत्नी से दूर-दूर तक जान पहचान है. जिसके बाद प्रकाश के द्वारा इसकी सूचना लोहिया नगर सहायक थाना की पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर बच्ची को एक घर से बरामद कर लिया लिया.
खास बात यह है की छापेमारी के दौरान बच्ची की मां का कोई अता पता नहीं चल पाया है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. वही बच्ची को पन्हास स्थित बाल कल्याण समिति को सुपुर्द कर दिया गया है. इस मानले मे पटेल चौक के रहने वाले व्यवसायी सज्जन मित्तल के पुत्र प्रकाश कुमार ने बताया की पिछले 22 दिनों से उनकी पत्नी घर का सारा सामान लेकर बच्चे के साथ अचानक से भाग खड़ी हुई. इस संबंध में उनके द्वारा रतनपुर सहायक थाने में एक गुमशुदगी का आवेदन दिया गया है जिस पर अब तक एफ आई आर दर्ज नहीं हुआ है. इसी सिलसिले में कल उन्हें ज्ञात हुआ कि उनकी बच्ची अर्चना विहार कॉलोनी के एक फ्लैट में है. जिसके बाद इसकी जानकारी लोहिया नगर सहायक थाना पुलिस को दी गई.
जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर बच्ची को बरामद कर लिया है. प्रकाश कुमार ने बताया कि जिनके घर से बच्ची बरामद हुई है वह लोग उनके ओर उनकी पत्नी के दुर दुर तक के रिश्तेदार नहीं है जबकि उनके द्वारा यह बताया जा रहा है कि वह बच्चे के मामा और मामी हैं। प्रकाश कुमार ने बताया कि उन्हें लगता है कि उनकी बच्ची को किसी ने बेच दिया है। प्रकाश कुमार ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि उनकी पत्नी बेटी के साथ आखिरकार क्यों भागी।
वही इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि रतनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रकाश कुमार के द्वारा एक लोहिया नगर में पत्नी और बच्ची की गायब होने का आवेदन दिया था। आवेदन के आलोक में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक बच्ची को बरामद किया है। हालांकि पुलिस उसकी मां की तलाश में जारी है। उन्होंने बताया कि इसमें जो दोषी होगा उस पर कठोर से कठोर कर्रवाई की जाएगी। फिलहाल बच्ची बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित बालगृह में सुरक्षित है
बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट