समस्तीपुर:- माता चंद्रकला ट्रामा एवं डेंटल हॉस्पिटल को नेशनल एक्रिडिएशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल (एनएबीएच) का मिला सर्टिफिकेट

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित माता चंद्रकला ट्रामा एवं डेंटल हॉस्पिटल को नेशनल एक्रिडिएशन बोर्ड आफ हॉस्पिटल (एनएबीएच) सर्टिफिकेट मिला है। समस्तीपुर जिले का पहला अस्पताल है जिसे यह सर्टिफिकेट मिला है। उत्तर बिहार में यह दूसरा अस्पताल है।

- Sponsored Ads-

यह प्रमाण पत्र क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया की तरफ से दिया जाता है। हड्डी एवं नस रोग सर्जन डा. डी के शर्मा ने बताया कि मरीजों को लगातार गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करने के लिए मान्यता दी गई है।मरीजों की सुरक्षा मरीजों के हक प्रत्येक सुविधा, समय का बचाव व अच्छे स्टाफ द्वारा देख रेख के लिए दी गई है। माता चंद्रकला ट्रामा एन्ड डेंटल हॉस्पिटल में मरीजों को सभी तरह की हड्डी एवं नस राेग के अलावा दंत चिकित्सा की सुविधा दी जा रही है।

समस्तीपुर:- माता चंद्रकला ट्रामा एवं डेंटल हॉस्पिटल को नेशनल एक्रिडिएशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल (एनएबीएच) का मिला सर्टिफिकेट 2मरीजों को बेहतर सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ शर्मा ने बताया कि यह प्रमाण पत्र स्वास्थ्य सेवा उच्च गुणवत्ता रोगी देख भाल एवं सुरक्षा के लिए प्रदान किया जाता है। इसके लिए बोर्ड की ओर से अस्पताल की तीन महीने पूर्व दो दिवसीय जांच की गई थी। रोगी की बेहतर देखभाल सुरक्षा एवं अन्य मापदंड का आकलन किया गया था।

समस्तीपुर:- माता चंद्रकला ट्रामा एवं डेंटल हॉस्पिटल को नेशनल एक्रिडिएशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल (एनएबीएच) का मिला सर्टिफिकेट 3सभी मापदंड पर खड़ा उतरने के उपरांत मान्यता मिली है। दंत चिकित्सक डा. कल्पना ठाकुर ने बताया कि मरीज की बेहतर देखभाल स्टाफ का अच्छा बर्ताव और समय से रिपोर्टिंग का निरंतर मूल्यांकन के उपरांत उच्च मानक स्तर का यह प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाता है।जिले में पिछले आठ साल में करीब 20 हजार से अधिक मरीज को कम कीमत में बेहतर इलाज व ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध करा चुके है।

समस्तीपुर:- माता चंद्रकला ट्रामा एवं डेंटल हॉस्पिटल को नेशनल एक्रिडिएशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल (एनएबीएच) का मिला सर्टिफिकेट 4पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर डॉ डी के शर्मा ने ज़िले के साथ साथ बिहार का नाम रौशन किया है।उन्होंने कहा कि डॉ डी के शर्मा गरीब मरीजों के लिए मसीहा हैं, उन्होंने हज़ारों मरीजों की जान अपनी बेहतर ईलाज़ कर बचाया है।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

 

Share This Article