डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में शुक्रवार को ईद का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है और इसको लेकर बेगूसराय गांधी स्टेडियम में ईद की नमाज अदा की गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दी।
नमाज अता करने के बाद लोग एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाइयां भी दी। गौरतलब है कि बीती रात लोगों ने ईद के चांद का दीदार किया था और इसके साथ ही एक माह तक चलने वाले रमजान का आज ईद की नमाज के साथ ही समापन हो गया।
शांति और सौहार्द के इस पाक पर्व को आज लोग धूमधाम से मना रहे हैं तथा शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए एक दूसरे से अपील भी कर रहे हैं।
बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट