खगड़िया में भाई वीरेन्द्र ने केंद्र सरकार पर किये तीखे प्रहार,कहा हर मोर्चे पर विफल है एनडीए की सरकार

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया प्राक्कलन समिति बिहार सरकार के सभापति सह राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र कृष्णापुरी बलुआही स्थित राजद कार्यालय में प्रेस वार्ता किया। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से पूर्व नगर सभापति सह पूर्व राजद एमएलसी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव मौजूद थे

- Sponsored Ads-

उन्होंने कहा दस जिले का दौरा है सभी जिले में जाकर सरकार के काम के बारे में सरकार की उपलब्धि को बताना है। साथ ही उन्होंने कहा संविधान को बचाना है,देश खतरे में है। आज बीजेपी तरह तरह का हतकंडा अपना रही है, देश मे हर मोर्चे पर एनडीए सरकार विफल है। महगाई चरमसीमा पर है।खगड़िया में भाई वीरेन्द्र ने केंद्र सरकार पर किये तीखे प्रहार,कहा हर मोर्चे पर विफल है एनडीए की सरकार 2

वही गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि अमीत शाह ही ने कहा था कि ,वो वादा नही जुमला था। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ कई तरह के कटाक्ष किये।

खगड़िया संवादाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article