24 तारीख को बिहार के चुनाव के पहले कार्यक्रम में बेगूसराय और समस्तीपुर आएंगे प्रधानमंत्री
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी 24 तारीख को बिहार के चुनाव के पहले कार्यक्रम में बेगूसराय और समस्तीपुर आएंगे। यह बेगूसराय के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है, क्योंकि नरेंद्र मोदी का यहां के लोगों से भावनात्मक जुड़ाव है। जब वह आएंगे, तो सिर्फ बेगूसराय या समस्तीपुर ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में एक नया संदेश जाएगा।
मुख्यमंत्री पद के दावेदारी को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि “जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए सांसदों ने चुना, वैसे ही मुख्यमंत्री के लिए भी एनडीए विधायक ही निर्णय लेंगे। पिछली बार भी नीतीश कुमार को एनडीए ने चुना था, और अमित भाई ने जो कहा उसमें कोई गलती नहीं है।”
उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “बिहार में अब महागठबंधन नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। यह अब ‘ठगबंधन’ बन चुका है। सब एक-दूसरे को ठग रहे हैं और अपने-अपने उम्मीदवार खड़ा कर चुके हैं। कोई किसी को नेता या मुख्यमंत्री मानने को तैयार नहीं है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि “बिहार की जनता लालू यादव को नकार चुकी है। गरीब, मजदूर और किसान अब नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को दिल से चाहते हैं। जिस तरह 2010 में एनडीए ने 206 सीटों पर जीत दर्ज की थी, इस बार उससे भी ज्यादा सीटों पर जीत होगी।
बेगूसराय जिले के बछवारा विधानसभा में बागी उम्मीदवारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि “ललन कुंवर जी ने पार्टी का सम्मान किया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी जो कहेगी, वही करेंगे और नामांकन वापस लेंगे।
डीएनबी भारत डेस्क