बछवाड़ा में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत, जांच में जुटी रेल पुलिस

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के बछवड़ा जंक्शन पश्चिमी छोर की घटना, मृतक युवक की हुई पहचान।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के बछवाड़ा थानाक्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ट्रेन पर चढ़ने या उतरने के क्रम में अनियंत्रित होकर ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी ट्रेन सेशकटकर मौत हो गई है।

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत, जांच में जुटी रेल पुलिस 2

वहीं मृतक युवक की पहचान बछवाड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत बेगमसराय निवासी धर्मेंद्र शाह के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र साह समस्तीपुर जिले में बाजार समिति के नजदीक किसी दुकान में मजदूरी का काम करता था। और मंगलवार की रात जब वह अपने ड्यूटी पर जा रहा था इसी क्रम में किसी ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरकर उनकी मौत हुई है।

बछवाड़ा में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत, जांच में जुटी रेल पुलिस 3

फिलहाल बछवाड़ा रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है तथा रेल पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दे दी गई है।

बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार 

TAGGED:
Share This Article