सदर एसडीओ के नेतृत्व में बुलडोजर के माध्यम से बीती रात सभी दुकानों को हटाया गया
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक बार फिर उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अतिक्रमण कारियो पर प्रशासन का डंडा चला है और प्रशासन ने शुक्रवार की देर शाम सदर एसडीओ के नेतृत्व में दर्जनों अवैध दुकानों को एवं अवैध तरीके से लगाए गए बैनर पोस्टर को हटाया है। गौरतलब है कि बेगूसराय के प्रसिद्ध स्वर्ण जयंती पुस्तकालय के समक्ष दर्जनों दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया था और व्यवसाय कर रहे थे।
इसके लिए प्रशासन के द्वारा लगातार नोटिस भी जारी किए जा रहे थे और दुकानदारों को दुकान हटाने की चेतावनी भी दी जा रही थी । लेकिन जब दुकानदारों ने स्वेक्षा से अपने प्रतिष्ठान को नहीं हटाया तो सदर एसडीओ के नेतृत्व में बुलडोजर के माध्यम से बीती रात सभी दुकानों को हटाया गया एवं अतिक्रमित भूमि को खाली करवाया गया है।
सदर एसडीओ ने लोगों से अपील की है कि शहर की सुंदरता एवं जाम से निजात एवं स्वर्ण जयंती पुस्तकालय के ऐतिहासिक धरोहर को बचाने के लिए लोगों को यहां अतिक्रमण नहीं करना चाहिए। आगे भी लोगों से अपील की जा रही है कि इस तरह अवैध तरीके से अपने दुकान ना लगावे जिससे कि लोगों को दिक्कत हो।
डीएनबी भारत डेस्क