बेगूसराय में हमारी खबर का हुआ असर,बखरी थाना के चौर में पुलिस ने सैकड़ों लीटर अर्धनिर्मित महुआ शराब सहित शराब बनाने वाले उपकरण को किया नष्ट

DNB Bharat Desk

पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है एवं धंधेबाजों को पकड़ने की कवायद तेज कर दी गई है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में हमारी खबर का एक बार फिर बड़ा असर देखने को मिला जब खबर चलने के बाद प्रशासन की नींद खुली और उसने बखरी थाना क्षेत्र के इटवा चौर सहित विभिन्न इलाकों में छापेमारी की।

बेगूसराय में हमारी खबर का हुआ असर,बखरी थाना के चौर में पुलिस ने सैकड़ों लीटर अर्धनिर्मित महुआ शराब सहित शराब बनाने वाले उपकरण को किया नष्ट 2छापेमारी में पुलिस ने सैकड़ों लीटर अर्धनिर्मित महुआ शराब सहित तैयार महुआ शराब एवं शराब बनाने वाले उपकरण को नष्ट किया। हालांकि पुलिस को देखकर कारोबारी भागने में सफल रहे। फिलहाल अभी भी पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है एवं धंधेबाजों को पकड़ने की कवायद तेज कर दी गई है।

- Sponsored Ads-

गौरतलब है कि बखरी के चौर इलाकों में लगातार अवैध तरीके से महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा था एवं उसकी बिक्री भी की जा रही थी। बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान ने भी सवाल उठाते हुए बखरी प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया था और कहा था कि प्रशासन की मिलीभगत से बखरी थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में शराब का कारोबार फल-फूल रहा है। हमने इस खबर को प्रमुखता से दिखाई थी।

बेगूसराय में हमारी खबर का हुआ असर,बखरी थाना के चौर में पुलिस ने सैकड़ों लीटर अर्धनिर्मित महुआ शराब सहित शराब बनाने वाले उपकरण को किया नष्ट 3बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने भी कहा था की चौर एवं दियारा इलाकों में कुछ जगहों पर अवैध शराब निर्माण की सूचना मिली है हालांकि एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जहां से भी अवैध शराब निर्माण की सूचना मिलती है एएटीएफ़ की टीम एवं जिला प्रशासन के द्वारा वहां छापेमारी की जाती है।

लेकिन हमने शराब बनाने का लाइव वीडियो दिखाया था और उसके बाद बखरी प्रशासन हरकत में आई है।

बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट

Share This Article